देवभूमि कुल्लू में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना जयघोष के साथ हुआ गणपति विर्सजन
व्यास ,पार्वती नदी के किनारे भुंतर में श्रद्वालुओं ने नम आखों से गणपति मूर्ति का विर्सजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देशभर में गणपति उत्सव की धूम मची हुई देवभूमि कुल्लू जिला में जगह जगह पर गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना के 10 दिनों से लगातार पूजा अर्चना करने के बाद हर्षोल्लास से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना श्रद्वालुओं ने नम आखों से गणपति विर्सजन किया है। कुल्लू जिला मुख्यालय रामशिला हनुमान मंदिर में गणपति भगवान की पूर्जा अर्चना के बाद श्रद्वालुओं ने गणपति भगवान को रंगविरेंगे गुलाल लगाया। जिसके बाद कुल्लू से लेकर भुंतर तक शोभा यात्रा निकाली उनके बाद भुंतर व्यास पार्वती नदी के संगम स्थल पर गणपति विर्सजन किया। वहीं गणेश उत्सव समिति भुंतर के द्वारा भी मणिकर्ण चौक लेकर पूरे भुंतर शहर में शोभा यात्रा निकाली।जिसमें माता नैणा और माता भद्रकाली ने भाग लिया इस दौरान एचपीएमसी के वाईस चैयरमैन राम सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने भाग लिया। व्यास पार्वती नदी के किनारे गणपति विर्सजन में बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने भाग लिया।
वीओ-एचपीएमसी के वाईस चैयरमैन एवं प्रदेशभाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहाकि कोरोना काल में सुक्ष्म तरीके से गणपति उत्सव मनाया गया लेकिन इस बर्ष हजारों लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं,युवाओं व बच्चों ने भाग लिया और इस उत्सव का युवा पीढ़ी में उत्साह है ऐसे में माता नैणा और माता भद्रकाली का आर्शिवाद प्राप्त किया।उन्होंने कहाकि गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों को बधाई और भगवान गणपति का देश,प्रदेश व कुल्लू वासियों को कृपा बनी रहे।भुंतर गणपति उत्सव समिति के सदस्य संजय सूद ने कहाकि गणेश उत्सव समिति भुंतर ने चौहदवे गणेश उत्सव को धूमधाम के साथ मनाया।उन्होंन कहाकि कोरोना काल में 2 बर्षो के बाद हर्षोल्लास के साथ हजारों लोगों की उपस्थिति में गणपति विर्सजन किया गया। उन्होंने कहाकि सभी भक्तो के सहयोग से इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।उन्होंने कहाकि देवभूमि में गणपति उत्सव का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और पूरे देश में किसी भी समारोह और शुभकार्य में सबसे पहले भगवान गणपति की पूजा होती है जिससे भगवान गणेश में लोगों की अपार आस्था है यह उत्सव ऐसे भी संसार में मनाया जाना चाहिए।
10 दिनो तक गणपति भगवान की पूजा अराधना से माहौल भक्तिमय हो गया-कुसुम शर्मा
स्थानीय श्रद्वालु कुसुम शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को धार्मिक उत्सव में भाग लेने का मौका मिला है औ 10 दिनो तक गणपति भगवान की पूजा अराधना से माहौल भक्तिमय हो गया था ।उन्होंने कहा कि गणपति विर्सजन से दुरूख भी हुआ है लेकिन खुशी भी है कि अगले साल फिर गणपति उत्सव मनाया जाएगा जिसका इंतजार रहेगा।
श्रद्वालु गीता ने कहा कि पिछले 10 दिनों से रामशिला हनुमान मंदिर में गणपति उत्सव मना रहे है और आज गणपति विर्सजन किया है।उन्होंने कहाकि पहले इस उत्सव में कम लोग भाग लेते थे लेकिन अब हर साल लोगों की संख्या बढ़ रही ।