कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में नौंवी कक्षा में रिक्त सीटों हेतु मांगे आवेदन पत्र
September 9, 2022
1 Less than a minute
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
नवोदय विद्यालय समिति नोयडा द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में नौंवी कक्षा में रिक्त सीटों हेतु आवेदन पत्र मांगे गये है। इन सीटों हेतु आवेदन 2, सितम्बर से 15, सितम्बर-2022 तक नवोदय विद्यालय की बैवसाईट (www. navodaya. gov. in या www. nvsadmissionclassnine.in ) पर नि:शुल्क जमा करवा सकते है। इन सीटों पर आवेदन हेतु विद्यार्थी जिला का स्थाई निवासी होना चाहिये तथा 2022-23 मे आठवीं कक्षा मे पढ़ता तथा 1,मई-2008 से 30,अप्रैल-2010 के बीच की जन्मतिथी हो।