कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
गड़सा घाटी के 24 वर्षीय युवक से 2 किलो 144 ग्राम चरस। बरामद
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में एएनटीएफ पुलिस की टीम ने 24 वर्षीय युवक के कब्जे से 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस ने युवक के खिलाफ भुंतर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू प्रियांक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की एएनटीएफ एफयू कुल्लू, पुलिस दल गश्त पर थे। टीम ने गड़सा के पास किस्तनु में नाकाबंदी की थी इस दौरान 24 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र खेम राज निवासी खानी जिला के कब्जे से 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चरस तस्कर को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।