कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

राजनीतिक ध्रुवीकरण  से लोकतंत्र की मर्यादा खराब कर रही केंद्र की भाजपा सरकार- इंदु पटियाल

कहा- देश में सामाजिक ध्रुवीकरण का माहौल बना रही भाजपा

भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता से किया जाएगा सीधा संवाद
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 16 राज्यों से होकर गुजरेगी जिसमें डेढ़ सौ दिनों में 35 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मंथन के बाद भारत छोड़ो यात्रा का उद्देश्य कि देश में आर्थिक विषमता ने आर्थिक मंदी चल रही है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता से संवाद किया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है ऐसे में इस भारत छोड़ो यात्रा के माध्यम से लोगों से सीधा संवाद किया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक ध्रुवीकरण हो रहा है ऐसे में देश के अंदर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सामाजिक सौहार्द को तोड़ने की कोशिश की जा रही है उनक कि आज देश में एक दूसरे के धर्म और जाति धर्म के नाम पर बंटवारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश में विभिन्नता में एकता थी और राजनीतिक विकेंद्रीकरण के चलते आज देश में अखंडता एकता आपसी भाईचारा को तोड़ने की कोशिश केंद्र की सरकार के द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र विपक्ष और आम जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है केंद्र सरकार के द्वारा ईदी और सीबीआई का दुरुपयोग कर दबाव की राजनीति की जा रही है उन्होंने कहा कि आज देश में देश की राजनीति की जा रही है ऐसे में भाजपा में है तो दूध के धुले हैं अन्यथा दूसरे दलों में है तो भ्रष्टाचारी है। लोकतंत्र की मर्यादा को खराब करने का काम केंद्र की सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार ने देश के सरकारी उपक्रम रेलवे बंदरगाह एयरपोर्ट बा बड़े बड़े सरकारी संस्थानों को बेचने का काम केंद्र की सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में देश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है पिछले 8 वर्षों में देश में बेरोजगारी की दर रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा प्रदेश की कई सरकारों को तोड़ने का काम भाजपा सरकार कर रही है ऐसे में खरीद-फरोख्त की जो राजनीति देश में चल रही है उससे लोकतंत्र खतरे में है अमेरिका की इसी प्रकार देश में डर का माहौल पैदा कर राजनीतिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है जिससे लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश की जनता के सामने देश के असल मुद्दों को उठाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि देश में लोकतंत्र जिंदा रह सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now