कुल्लू जिला से युवा कांग्रेस के 200 कार्यकर्ता दिल्ली में होने वाली महारैली में शामिल: भूपेन्द्र कोटिया
कहा-04 सितंबर 2022 को महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोलेगी कांग्रेस
न्यूज़ मिशन्
कुल्लू
पूरे देश मे बढ़ती महंगाई के चलते आम जनता जीना मुश्किल हो गया है गरीब परिवारों की रसोई से कई खाद्य वस्तुए गायब हो गई है।मंहगाई से आम जनता त्रस्त है गरीब परिवारों की 2 बक्त की रोजी रोटी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी 04 सितंबर 2022 को महंगाई के विरुद्ध “महंगाई पर हल्ला बोल – चलो दिल्ली” महारैली का आयोजन किया है।
जिसमें कुल्लू जिले से भी करीब 200 कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र कोटिया ने कहा कि
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश भर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से इस रैली में शामिल होने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई ने आम आदमी के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस महारैली में शामिल होने की अपील की है।