11 सितंबर को मूलिंग में होगी ‘ग्रे गोस्ट एम टी बी’ 2022 साइक्लिंग चैलेंज
प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसमें पुरुष एलीट, महिला एलीट, पुरुष जूनियर, अंडर14 वर्ग होगी
न्यूज मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मूलिंग पंचायत में लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन की तरफ से 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी ग्रे गोस्ट एम टी बी साइक्लिंग क्रॉस कंट्री ओलंपिक l
साइक्लिंग के बढ़ते शौक को देखते हुए लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन देशभर के साइक्लिस्ट के लिए माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन पिछले कई बर्षो से किया जा रहा है l जिससे लाहौल स्पीति में देशभर के साइक्लिस्ट इस रोमांचक खेल के लिए पहुंचते हैं l लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस बार यह प्रतियोगिता मूलिंग में आयोजित की जा रहीं जहां पूरे भारत के पेशेवर एमटीबी राइडर्स अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।जिसमें संघ और मूलिंग पंचायत के युवाओ के साथ मिलकर तैयारियां की जा रही है
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसमें पुरुष एलीट, महिला एलीट, पुरुष जूनियर, अंडर14 वर्ग होगी l प्रतियोगिता में विजेताओं को धन राशि भी दी जाएगी l
एल एस सीए टीम लाहौल स्पीति में साइकिलिंग खेलों को बढ़ावा देने के लिए और विशेष रूप से उत्साही पेशेवर एमटीबी राइडर्स के लिए दुनिया के नक्शे पर प्राकृतिक ट्रेल्स और ट्रेक लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से हमारा लक्ष्य लाहौल स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है।
सुशील ने बताया साइक्लिंग एक इको फ्रेंडली खेल है और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है
जिसे बढावा देने के लिए बहुत से लोग उनके सहयोग के लिए आगे आ रहे हैंl