गुरुद्वारा साहिब कुल्लू मे बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया गया धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पूर्व
एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी सत्संग समागम में भाग लेकर पुण्य कमाया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू 28 अगस्त । आज धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पूर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब कुल्लू में संगतों द्वारा सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई । उसके उपरांत आसा की वार का पाठ के पश्चात श्री सहज पाठो के भोग डाले गए स्त्री सत्संग सभा द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया गया । गुरु घर के सेवादार श्री भगतेश्वर सिंह और श्री राजवीर सिंह श्री गुरु प्रताप सिंह द्वारा शबद गायन आरती की गई ।
दिल्ली से आए रागी जत्थे भाई गोविंद सिंह ने गुरबाणी कीर्तन करके गुरुद्वारा साहिब में बैठी साध – संगत को निहाल किया । पहले प्रकाश पूरब के अवसर पर शहर के कई बुद्धिजीवी ने गुरुद्वारा साहिब मैं आकर माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया । गुरुद्वारा कमेटी और कार सेवा दल के सदस्यों द्वारा आए रागी जत्थे को सिरपाओ देखकर सम्मानित किया गया।
एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी सतसंग समागम में भाग लेकर पुण्य कमाया । उन्होंने कहा कि धार्मिक समारोह में सभी को भाग लेना चाहिए । धार्मिक स्थानों में जाकर वहां सतसंग सुनने व सेवा करने से मन को शांति मिलती है । कार सेवा दल के प्रमुख मनदीप ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब कुल्लू में हजारों की तादाद में लोगों ने सतसंग में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।