कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने कुल्लू पहुंचे भारतीय निर्वाचन आयोग के उप-आयुक्त नितेश ब्यास

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों पर दी विस्तृत प्रस्तुति

न्यूज मिशन

कुल्लू, 26 अगस्त। भारत के उप-आयुक्त निर्वाचन नितेश व्यास  ने आगामी  विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में जिला परिषद सभागार कुल्लू में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को अनेक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पहली अक्तूबर 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे सभी नौजवानों के फोटो पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिये निर्वाचन आयोग ने जो चार विशेष दिन निर्धारित किये हैं, इस दौरान सभी घरों तक पोलिंग एजेन्ट पहुंचकर फार्म संख्या-6 पात्र मतदाताओं को उपलब्ध करवाएं। लोकतंत्र की मजबूती के लिये कोई एक पात्र व्यक्ति न छूटे जिसका फोटो पहचान पत्र न बने। उन्होंने कहा कि इसके अलावा फार्म संख्या 7 व 8 का भी समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने समस्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करके सभी व्यवस्थाओं को बूथ स्तर पर इनका निरीक्षण करें। पोलिंग स्टेशनों में अभी से आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला में आगामी निर्वाचन को लेकर  विस्स्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने अवगत करवाया कि कि ज़िले में कुल 5  उपमंडल , 7 तहसीलें 2 उप तहसीलें हैं। इसमें विकास खंड कुल 7 हैं तथा  पंचायतों कि कुल संख्या 235  है ।  जिसमे चार विधासभा क्षेत्र है।  उपायुक्त  ने बताया कि  कि अभी तक जिला में कुल 2825 नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिये फार्म नम्बर 6  उपलब्ध करवाकर इनका पंजीकरण किया जा चुका है।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि ज़िले में अभी तक कुल 1074 सेवारत मतदाता पंजीकृत हैं, जिनके मतदान की व्यवस्था उनके तैनाती की मतदान केंद्र पर ही की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान  केन्द्रो का का दौरा कर आवशयक सुविधाओं की सूची तैयार करके इनके सृजन पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी पात्र युवाओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र बनवाने के लिये एक व्यापक योजना तैयार करके बूथ स्तर के अधिकारियों को घर-घर भेजा जा रहा है। पिं्रट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशन मीडिया के माध्यम से इस बारे व्यापक जागरूकता समाज में उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने की लिए तथा नए मतदाताओं को  जागरूक करने की लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न संस्थानों, डिग्री कालेजों व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। 18 साल पूरी कर चुके अथवा पहली अक्तूबर को पूरी कर रहे युवाओं को मौके पर फार्म संख्या 6 उपलब्ध भी करवाए जा रहे हैं। लोकतन्त्र में मतदान का महत्व को लेकर नारा लेखन , पोस्टर मेकिंग , आदि  प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव- 2022 को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए  नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। व्यय मोनिटरिंग समिति , एवीएम प्रबन्धन, मानव संसाधन प्रवन्धन, बैलट पेपर, पोस्टल बैलट पेपर के लिए, ऑब्ज़र्वर के रहने, आने- जाने, वाहन व्यवस्था व सम्पर्क अधिकारी, स्वीप तथा प्रक्षिक्षण के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। आदर्श आचार संहिता को अक्षरशः लागू करने के लिये ज़िला स्तर पर शिकायत मॉनिटरिंग सेल के लिये भी ज़िला नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य के लिए ज़िला नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी प्रकार की निगरानी समितियों का गठन जिला में कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के संबंध में समय-समय पर बैठकों का आयोजन करके भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी तथा चुनाव की लिए कानून व्यवस्था सम्बंधी तैयारिओं पर अवगत कराया।  बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग,  भारतीय चुनाव आयोग के प्रधान सचिव राहुल शर्मा सहित एडीएम प्रशांत सरकैक व समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
.0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now