कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
हिमाचल में डबल इंजन की सरकार करेगी मिशन रिपीट- राम सिंह
कहा- ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री ग्रहणी योजना के लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद
न्यूज मिशन
कुल्लू
परिधिगृह कुल्लू में एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन एवं भाजपा के उपाध्यक्ष राम सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार मिशन रिपीट करेगी उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने ठान लिया है कि इस बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए डबल इंजन की सरकार में हिमाचल प्रदेश में सैकड़ों योजनाओं से लोगों को घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध हो रही है उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही है निकाह की जिसमें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना सहारा योजना मुख्यमंत्री आवास योजना गृहिणी सुविधा योजना इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में इन 5 वर्षों में 23000 से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में गणित सुविधा योजना के तहत तारा हजार 561 लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की है इसके अलावा श्री रिफिल करने के लिए 15704 और दूसरे सिलेंडर मैं 6866 लाभार्थियों ने फ्री सिलेंडर का लाभ उठाया है उन्होंने कहा कि इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत 11696 लाभार्थियों को फ्री गैस चुल और सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराई है इसके अलावा सैकड़ों योजनाओं से सभी वर्गो विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की है।