आर म्यूजिक सीरिज के हाई लेवल एटीट्यूड वीडियो सांग मचं रहा धूम
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचली लोक गायक सोनू जसवाल का नया गीत ‘हाई लेवल एटीट्यूड ‘ मंगलवार शाम को एक सादे समारोह में रिलीज किया गया । यह गीत हिमाचल की प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी आर म्यूजिक सीरिज के बैनर तले कंपनी के यू ट्यूब चैनल पर रीलिज किया गया। इस वीडियो की खास बात यह है कि यह बिल्कुल नया गीत है जिसके लेखक व गायक स्वयं सोनु जसवाल तथा संगीत देव नेगी द्वारा दिया है। जहां आज के दौर में पुराने गीतों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है उसके विपरित यह एक सराहनीय प्रयास है इस प्रयास को लोगों द्वारा भी पसंद किया जा रहा है। इस गीत मे नायक की भूमिका रोहित सहगल तथा नायिका की भूमिका में काजल बौद्ध है। इस गीत को आर म्यूजिक सीरीज द्वारा ही फिल्माया गया है जिसमे दीक्षित राठी द्वारा निर्देशित और राहुल जसवाल द्वारा छायाकित व एडिट किया गया है। इस गीत में अमन सहगल और वरुण भारद्वाज सह कलाकार है। इस गीत को हिमाचल व चंड़ीगढ़ की विभिन्न जगहों पर फिल्माया गया है।