कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

तिरंगे की आन बान शान के लिए कुर्बान अमर शहीदों को शत-शत नमन -रोशन लाल

कहा-प्रभातफेरी में तिंरँगा यात्रा से देशवासियों को एकजुटता, आपसी भाई चारा, देशभक्ति व शांति का संदेश दिया

न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह सप्ताह दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं देव भूमि कुल्लू जिला में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर कुल्लू महाविद्यालय के छात्रों व स्टाफ के द्वारा प्रभातफेरी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में कुल्लू महाविद्यालय के छात्रों व सभी स्टाफ ने भारत माता की जय कारों के उद्घोष के साथ ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए देश भक्ति के गाने गाए और इस दौरान देश की आजादी के लिए शहीद वीर सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुल्लू महाविद्यालय के छात्रों व स्टाफ ने तिंरँगा यात्रा में भारत माता की जय कारों के उद्घोष के साथ देशवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया। वही ऐतिहासिक धौलपुर के खेल मैदान में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवाओं को देश भक्ति एकजुटता का संदेश दिया।
कुल्लू महाविद्यालय के प्रिंसिपल रोशन लाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू महाविद्यालय के छात्रों व प्राध्यापकों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कुल्लू महाविद्यालय के एनसीसी एनएसएस रोवर एंड रेंजर व रोवर्स व  सभी स्टाफ के सदस्य भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरा देश 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है ।उन्होंने कहां  हम सौभाग्यशाली है कि हम भारत  में पैदा हुए हैं जहां पर पूरे विश्व को शांति का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है  उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर पर पूरा देश उन वीर शहीदों को नमन कर रहा है जिन्होंने तिरंगे की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है उन्होंने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है ऐसे में इस प्रभात फेरी के माध्यम से देशवासियों को एकजुटता आपसी भाईचारा व देशभक्ति का संदेश दिया है उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग शांतिप्रिय हैं ऐसे में आजादी के इस अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे विश्व को विश्व शांति का संदेश दे रहे हैं।
 युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी दीप्ति वैद्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा अभियान का निर्णय सरकार ने लिया है इसी उपलक्ष में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजन किया गया है जिसमें जिला मुख्यालय के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को देश भक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रगान वंदे मातरम भारत माता की जय भारत माता की जय कारों के साथ खिलाड़ियों ने ढालपुर मैदान में तिरंगा यात्रा निकाली उन्होंने कहा कि हमारे देश में 70% आबादी युवाओं की है ऐसे में इस देश की शक्ति युवा है और अपने देश के प्रति देशभक्ति विकास के लिए योगदान जरूरी है ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर सभी खिलाड़ियों ने सभी देशवासियों को एकजुटता, आपसी भाईचारा ,सौहाद्रपूर्ण जीवन जीने के लिए संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now