कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
हिमाचल में दिल्ली मॉडल से जनता को मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं फ्री- सेस राम आजाद
कहा- शिक्षा का ढांचा चरमराया प्राइमरी स्कूल के तीन कमरों में हो रही दसवीं की पढ़ाई
हिमाचल में दिल्ली मॉडल से जनता को मिलेगी सभी मूलभूत सुविधाएं फ्री- सेस राम आजाद
कहा- शिक्षा का ढांचा चरमराया प्राइमरी स्कूल के तीन कमरों में हो रही दसवीं की पढ़ाई
एंकर
कुल्लू जिला में आम आदमी पार्टी की तरफ से खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के गेट पर घंटों धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान कुल्लू विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आम जनता की अनदेखी का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार से स्वास्थ्य और शिक्षा बिजली पेयजल के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभूतपूर्व विकास किया है उन्होंने कहा कि जनता को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं भी दी जा रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा फ्री हो जिससे लोगों को ईलाज की सुविधा और दवाइयां फ्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में खस्ताहाल स्थिति के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1000 से लेकर एक करोड़ तक के ऑपरेशन फ्री इलाज की सुविधा है और दिल्ली के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा फ्री में दी जा रही है ऐसे में हिमाचल सरकार को भी जनता के लिए सभी तरह की बीमारियों का इलाज फ्री करना चाहिए ताकि गरीब लोगों को इलाज के लिए जमीन और गहने ना बेचने पड़े उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी के चलते कई परिवारों को इलाज करवाने के लिए जमीने और गहने बेचने पड़ते हैं जिससे वह घर परिवार बर्बाद होता है उन ने कहा कि ऐसे में सरकार को सभी तरह का इलाज और ऑपरेशन व दवाइयां फ्री में उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि गरीब जनता को उजड़ने से बचाने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में शिक्षक व्यवस्था के खस्ताहाल स्थिति है जहां पर कांग्रेस और भाजपा सरकार ने कई प्राइमरी स्कूलों को अपग्रेड तो किया लेकिन वहां पर छात्रों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की है उन्होंने कहा कि जब प्राइमरी स्कूल में तीन कमरों में 5 क्लासें चलती थी उन्हें तीन कमरों में अब 8 कक्षाएं चल रही है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जहां पर अध्यापकों की कमी व बबलू की कमी के चलते देश के भविष्य छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब को बदला है और अब हिमाचल को बदलने की तैयारी है ऐसे में जनता के सामने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर एक मौका केजरीवाल को देना चाहिए जिससे हिमाचल प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल स्थापित हो सके और शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था लोगों को मिल सके इस दिशा में आम आदमी पार्टी का प्रयास रहेगा।