कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बंजार के शेगलो बाजार में हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग रखा सारा सामान जलकर हुआ राख,
आगजनी में 40 लाख रुपए का हुआ नुकसान
न्यूज मिशन
बंजार
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत बंजार के एनएच 305 सड़क मार्ग के साथ शेगलो बाजार में स्थित चौधरी हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग भड़की और देखते ही देखते दुकान के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया आग की सूचना पाते ही ही पूरे बंजार नगर और मुखिया बंजार बाजार के लोग सहायता के लिए दौड़े और लोग आग को बुझाने के लिए भरपूर प्रयास करने लगे वहीं पर दमकल विभाग और प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर की नारेबाजी की की समय पर ना आने से लोग भड़के और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की काफी देरी के बाद दमकल वाहनों तथा प्रशासन आगजनी की घटना पर पहुंचा और दमकल वाहन के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने मिलकर के आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन तब तक दुकान में रखा हुआ हार्डवेयर का सामान पूरी तरह से जलकर के राख हो गया है आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लगा है लेकिन फिर भी बड़ी मशक्कत के चलते लोगों ने और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़े हादसे होने से रोका गया फायर स्टेशन लारजी के टूकडी के ईंचाज आलम चंद ने कहाकि बंजार के शेगलो बाजार में देवकला पत्नी रोशन लाल के 4 मजिलां मकान के धरातल में हार्ड वेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी जिसके अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हुआ है।उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग ने मकान व साथ लगते कई मकानों बचाया है।उन्होंने कहाकि आगजनी में 40 रूपये के नुक्सान हुआ है।फिहलाल आग पर काबू पाया गया है। उधर एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहाकि बंजार में आगजनी से 40 लाख रूपये का नुक्सान हुआ है।उन्होंने कहाकि पुलिस की तरफ से मामला दर्जकर छानवीन की जा रही है।उन्होंने कहाकि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के मुताविक आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।