अमर शहीद पैराट्रूपर कमांडो बाल कृष्ण मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी पर एसी सोहन खराहल ने किया कब्जा
विजेता टीम को 111011 रुपये उपविजेता टीम को 55555 रुपये के राशि से किया सम्मानित
एसी सोहन खराहल ने राईजिंग काली दलाशनी की टीम को 34 रनों से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अमर शहीद पैराट्रूपर क्रिकेट मेमोरियल ट्रॉफी का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जहां पर एसी सोहन खराहल और राइजिंग कॉलोनी के बीच मुकाबले में एसी सोहन खराहल ने 35 रनों से राइजिंग काली दलशनी की टीम को हराया प्रतियोगिता के समापन अवसर जिला कुल्लू क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष शर्मा भी उपस्थित रहे। अमर शहीद पैराट्रूपर क्रिकेट मेमोरियल के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह और अध्यक्ष दुनी चंद भारती ने दानवेन्द्र सिंह और सुभाष शर्मा टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को के खिलाड़ियों को समिति चिन्ह ट्रॉफी व नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। अमर शहीद पैराट्रूपर बाल कृष्ण क्रिकेट मेमोरियल के द्वारा विजेता टीम को 111011 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी भेंट की जबकि उपविजेता टीम को 55555 नगद राशि और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। इसके इलावा सेमिफाईनल और फाईनल मैच में मैंन ऑफ द मैच 1 हजार रूपये व मैंन ऑफ द सीरिज 3100 रूपये नगद पुरस्कार दिए गए। वही ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में फाइनल मैच एसी सोहन खराहल और राइजिंग काली दलाशनी के बीच कड़े मुकाबला हुआ। जिसमें एसी सोहन खराहल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें विजय डोगरा ने 32 बॉल में 35 रन। क्षितिज राज ने 34 बॉल में 34 रन, शुभम ने 25 बॉल में 40 रनों की पारी खेली। वही दूसरी टीम पारी में चेंज करने उतरी टीम राइजिंग काली दलाशनी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन पर सिमट गई। इस प्रकार से एसी सोहन की टीम ने 22 रनों से जीत हासिल कर अमर शहीद बालकृष्ण ट्रॉफी पर कब्जा किया।मैंन आफ द मैच क्षितज राज को और मैन आफ द मैच सीरज ब्रिजेश डोगरा को नगर पुस्कार व स्मृति चिंह भेंट कर समानित किया।
कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कुल्लू जिला में भी युवा नशे की चपेट में आ गया है ऐसे में अमर शहीद बालकृष्ण मेमोरियल के द्वारा क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया है यह एक सराहनीय प्रयास है कि युवाओं को नशे से दूर रख कर देश सेवा के लिए प्रेरित करना है उन्होंने कहा कि शहीद बालकिशन के पिता महेंद्र सिंह और माता इंदिरा देवी को शत-शत नमन इनके हौसले जज्बे को प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा कि इनका दूसरा बेटा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है और इनके बेटे बाल कृष्ण ने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है ऐसे में इनका उद्देश्य है कि युवा नशे से दूर रहकर भारतीय सेना में देश की रक्षा करें इस दृष्टि से इनका यह सराहनीय प्रयास है उन्होंने कहा कि युवाओं को भी नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर आगे बढ़ना चाहिए। मैंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अग्निवीर योजना के माध्यम से देशभर के युवाओं भर्ती करने के लिए प्रक्रिया की जा रही है ऐसे में युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश की सेवा करें।अमर शहीद पैराट्रूपर क्रिकेट मेमोरियल के अध्यक्ष दुलीचंद भारती ने कहा कि मेमोरियल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित करना और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट ट्रैफिक आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अमर शहीद बालकृष्ण ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्होंने कहा कि उनकी याद में मेमोरियल का गठन किया गया है जिसके माध्यम से कुल्लू जिला के युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है ऐसे में इस क्रिकेट मेमोरियल के द्वारा अमर शहीद पैराट्रूपर कमांडो बालकृष्ण को श्रद्धांजलि भी दी जा रही है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेमोरियल के द्वारा क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन निरंतर किया जाएगा जिससे युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा