लाहुल स्पीति को सुखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करे सरकार
ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम उदयपुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
लाहुल स्पीति को सुखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने को लेकर उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में सोमवार को एसडीएम उदयपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि लाहुल स्पीति में इस वर्ष जहां बर्फबारी कम दर्ज की गई है वहीं बारिश भी नाममात्र की हुई है। लिहाजा किसान बागवानों की फसलें सूखे की भेंट चढ़ गई है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति कांग्रेस इस संबंध में प्रदेश की जयराम सरकार से जहां लगातार यह मांग कर रही है कि लाहुल स्पीति जिला के किसानों को राहत देते हुए लाहुल स्पीति को सुखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सोमवार को उनकी अध्यक्षता में उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने एसडीएम उदयपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जहां लाहुल स्पीति को अनदेखा कर रही है वहीं महामहिम राज्यपाल के माध्यम से घाटी के लोगों की दिक्कतों का समाधान करवाने की मांग लाहुल स्पीति कांग्रेस कर रही है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार, देवी सिंह, गौरव, बालकृष्ण, राणा जी बसंन्त चिराग सहित अन्य मौजूद रहे।