कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
रेड क्रॉस की महिला मेंबरों ने रेड क्रॉस मेले में तंबोला व विभिन्न गतिविधियां करके 53 हजार रुपए इकट्ठा किए ।
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
रेड क्रॉस मेले में रेड क्रॉस की सक्रिय महिला मेंबरों ने मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियां करके ₹53000 इकट्ठे किए रेड क्रॉस मेले में महिला मेंबरों ने तंबोला का आयोजन किया जिससे इन्होंने यह राशि इकट्ठा की । रेड क्रॉस महिला सदस्यों में प्रेमलता ठाकुर पैटर्न , अनुपमा नेगी पैटर्न , शालिनी भारद्वाज मैनेजिंग कमिटी मेंबर , विमला ठाकुर , कुब्जा ठाकुर , शांति सासनी नेगी , हेमा शर्मा , बनतो चौधरी , जीवना शर्मा , रामी देवी, रेशमा ठाकुर का सहयोग रहा । इन सभी रेड क्रॉस की महिला मेंबरों ने