कुल्लू ज़िला में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा रूद्र पूजा का आयोजन,
न्यूज़ मिशन,
कुल्लू
जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों में रूद्र पूजा का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा किया गया। रूद्र पूजा का सावन मास में विशेष ही महत्व है।मीडिया प्रभारी बलदेव ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू के जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ-साथ शमशी, भुंतर और बंजार में रूद्र पूजा व संकीर्तन का आयोजन किया गया। रुद्र पूजा में आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु की साध्वी आनंद भारती ने विशेष रूप से पूजा अर्चना की। साध्वी आनंद भारती ने इस दौरान बताया कि सावन मास में रुद्र पूजा की जाती है जिस का विशेष महत्व रहता है ,इस पूजा के दौरान रूद्र यानी स्वयं शिव और माता, विष्णु, सूर्य और गणपति का आवाहन किया जाता है। इस दौरान जलाभिषेक किया जाता है, जिसमें दूध दही मधु और शर्करा शामिल किया जाता है। उन्होंने बताया कि उसके बाद दुर्गा सप्तमी पाठ पढ़ा जाता है जबकि इसके अलावा रूद्र पूजा के दौरान संकल्प पूजा भी की जाती है, जिसके माध्यम से ध्यान लगाया जाता है ।ऐसा करने से आदमी के भीतर के दुषविचार चले जाते हैं। लिहाजा जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों में रूद्र पूजा का आयोजन किया गया।
रूद्र पूजा के आयोजन के दौरान सभी स्वयंसेवियों व श्रोताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।