कुल्लू विकास संगठन ने पार्किंग व अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त से की चर्चा
न्यूज मिशन
कुल्लू 19 जुलाई। कुल्लू विकास संगठन के पदाधिकारियों ने आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग के साथ कुल्लू शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। संगठन के संयोजन कैप्टर रणधीर सिंह सलूरिया ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अखाड़ा बाजार में अनाधिकृत तौर पर वाहन खड़े करने से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिये नो पार्किग जैसे साईन बोर्ड लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डा के आस-पास सरवरी नाले में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित होने से चारों ओर गंदगी फैल रही है। ऐसी कॉलोनियों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने अनेक अन्य मुद्दों पर डीसी से चर्चा की।
हि.प्र. एग्रो इण्डस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, भापजा जिला उपाध्यक्ष राम तीर्थ सिंह, प्रेस सचिव संजीव शर्मा, पार्षद राजेन्द्र सूद, होटल एसोसियेशन के संदीप शर्मा, राजन सूद व अटल खडाईक संगठन के पदाधिकारियों में उपस्थित थे