कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
गुड़िया हेल्पलाइन से महिलाओं को अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए किया जा रहा जागरूक- रूपा शर्मा
कहा-31 मामलों में खुद पीड़ितों के साथ संवाद कर आरोपियों के खिलाफ किए मामलें दर्ज
जिला परिषद के सभागार में सक्षम गुड़िया बोर्ड की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय जिला परिषद के सभागार में सक्षम गुड़िया बोर्ड के द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गई जिसमें सक्षम बोर्ड के उपाध्यक्ष रूपा शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष कर एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी और समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया बैठक में महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं और महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चर्चा की गई। जिसमें बोर्ड के उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए
वीओ- सक्षम गुड़िया बोर्ड के उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने कहां की बस 2018 में प्रदेश सरकार ने सक्षम गुड़िया बोर्ड का गठन किया उसके बाद गुड़िया हेल्पलाइन 112 शुरू किया गया उन्होंने कहा कि पहले साल 6066 मामले आए उन्होंने कहा कि उनमें से बहुत सारे मामलों का वक्त पर समाधान किया गया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने गुड़िया हेल्पलाइन शुरू की उसके बाद महिलाओं को अपने खिलाफ अपराधों को उजागर करने के लिए मौका मिला उन्होंने कहा कि गुड़िया हेल्पलाइन में जो भी मामले सामने आते हैं उनको न्यायालय में न्याय दिलाने के लिए प्रक्रिया पूरी की जाती है उन्होंने कहा कि महिला के साथ अपराधिक घटनाओं को लेकर को कानूनी कानूनी मदद मिलती है और न्यायालय में उसको न्याय भी मिलता है उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दफ्तर अपराध में ज्यादातर नजदीकी रिश्तेदार या अच्छी जान पहचान वाले ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में घरेलू हिंसा के शिकार भी महिलाएं हो रही है उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सोशल मीडिया के द्वारा भी महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया में इंस्ट्रक्शन में महिलाएं सस्ती है उसके बाद महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं होती है ऐसे में महिलाओं को सोशल मीडिया में सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि महिलाएं अपराधिक घटनाओं का शिकार ना हो उन्होंने कहा कि गुड़िया हेल्पलाइन को लेकर पुलिस प्रशासन और सामान्य प्रशासन को दूर-दराज गांवों गांवों में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जिसको लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं ।