घनश्याम शर्मा कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बनने से विभिन्न मुद्दों सार्थक परिणाम सामने आएंगे-आशु गोयल
कहा-घनश्याम शर्मा कर्मचारियों की समस्याओं से भली भांति वाकिफ

न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष आशु गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में सभी सदस्यों ने घनश्याम शर्मा को प्रदेश कर्मचारी व श्रमिक कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी ,साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में नामित राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और महामंत्री राजेश शर्मा को भी जिला कुल्लू अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की और से शुभकामनाएं दी गई । महासंघ के अध्यक्ष आशु गोयल ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया । आशु गोयल ने कहा कि घनश्याम शर्मा कर्मचारी संगठन से छन के आए हैं और कर्मचारियों की समस्याओं से भली भांति वाकिफ हैं उनके इस पद पर नियुक्ति में भले ही थोड़ी देर हुई है पर ये कर्मचारी समस्याओं के निराकरण में मील का पत्थर साबित होगी । घनश्याम शर्मा वर्ष 1992 से 2012 तक निर्विरोध जिला कांगड़ा के अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ के अध्यक्ष रहे हैं ,पिछली धूमल सरकार में भी वह कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष थे ,इसके इलावा 2014 से 2019 तक पूर्व कर्मचारी और कर्मचारी परकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर रहकर उन्होंने जमीनी स्तर पर कर्मचारी समस्याओं को जाना है और एक कुशल कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश भर में कर्मचारी और पूर्व कर्मचारी संघ को और सुदृढ़ और मजबूत करने का कार्य किया है । निश्चित तौर पर उनके अनुभव का लाभ कर्मचारी वर्ग को मिलेगा ,राज्य अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और घनश्याम शर्मा की जुगलबंदी से प्रदेश के सभी कर्मचारियों को अपनी लंबित पड़ी समस्याओं के निवारण का रास्ता मिलेगा । ओ पी एस बहाली इसमें अहम मुद्दा है । उम्मीद है कि कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन से सार्थक परिणाम सामने आएंगे । जिला महासंघ ये प्रयास कर रहा है कि जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री का चिर अपेक्षित कार्यक्रम कुल्लू में आयोजित किया जाए जिसमे की कर्मचारी संगठन के मुखिया और कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दोनों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा ताकि जिला व प्रदेश के कर्मचारी अपनी ज्वलंत मांगो को इस मंच और कार्यक्रम के माध्यम से उठा सकें और समय रहते इनका निपटारा हो सके । इस बैठक में जिला महामंत्री यशवंत ठाकुर,वरिष्ठ उप प्रधान मोहर ठाकुर,मुख्य सलाहकार राम सिंह वर्मा, उप प्रधान संजीवन चंदेल,हेमंत शर्मा,तेजा सिंह, ,रेशा,कुल्लू सदर खंड के प्रधान संजीव भारद्वाज, संजीव ,महामंत्रीनगर के प्रधान ईश्वर नेगी ,सदानंद, तीर्थ राम,मनाली के प्रधान संतोष, विजय,भुंतर खंड के प्रधान अश्वनी ,महासचिव हरीश कपूर,चमन ठाकुर,फायर ब्रिगेड यूनिनियन के प्रधान शिव राम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रधान हेम राज ,महासचिव प्रवीण , कृष्णा,योग माया, प्रशांत,चंदन,आदि मौजूद थे



