सोलग गांव की जनता की अनदेखी सरकार की नालायकी-देवेंद्र नेगी
कहा-पुल निर्माण मव लेटलतीफी से जनता में आक्रोश
न्यूज़ मिशन
मनाली
प्रदेश कांग्रेस सचिव, देवेंद्र नेगी ने अपने सहयोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों संग सोलंग गांव के लिय व्यास नदी पर लगी पुलियों के बाढ़ में वह जाने पर आ रही जनता की समस्यायों को जाना। नेगी ने कहा कि समस्या काफी गम्भीर है, क्योंकि सोलंग गांव के लोग वर्षों से हर वर्ष बाढ़ के दिनों में इसी दौर को झेल रहे हैं, लोगों में आक्रोष है कि जब 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस पुल का शिल्लानयास किया था,ओर इस पुल के लिय लगभग चार करोड़ रुपए के वजट का प्रावधान किया है,फिर वर्तमान सरकार ने इस पुल के निर्माण को समय अवधि में पूरा क्यों नहीं किया ? इतना विंलंव क्यों हो रहा है । नेगी ने कहा कि सोलंगनाला में करोड़ों रू की पर्यटन संवधित गतिविधियां चल रहीं हैं लेकिन इस इतिहासिक गांव के पुल के प्रति इतनी वेरूखी क्यों? नेगी ने कहा कि पुल निर्माण की कछुआ चाल की जानकारी जब पर मौका ली तो पाया कि छः सात लेवर व कारीगर स्टील सरिया काटने बिछाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन उनके पास दोनों विजली जनरेटर खस्ता हालत में हैं एक तो कंडम हो चुका है, कैसे काम होगा ? करोड़ों के पुल के लिय स्टील सरिया वैल्डिंग वर्क्स के लिय कोई भी विजली का कुनेकशन नहीं दिया गया ? जो सबसे बड़ी हैरानी व लापरवाही को दर्शाता है।
पास ही बिजली प्रोजेक्ट है साथ ही विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर है,फिर इन कंडम जैनरेटर से जो वार वार वंद हो रहे समय की बरवादी क्यों की जारही है? संवधित ठेकेदार व विभाग व सरकार की यह जवाबदेही जनता के प्रति वनती है, सोलंग गांव की जनता को इसकी सज़ा इसकी सज़ा भूगतने पर विवश क्यों किया जा रहा है, मुख्यमंत्री श्री जय राम जी व स्थानीय मंत्री श्री गोविंद ठाकुर जी से आग्रह किया जाता कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ शीघ्र उचित कार्यवाही कर पुल निर्माण कार्य को तीव्र गति दी जाय।
इस अवसर पर जन समस्याओं को जानने हेतु प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य,नवीन तनवर, व्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष हंस राज शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष ताराचद नेगी, व्लाक कांग्रेस महासचिव फतेह चंद ठाकुर, आदि मौके पर उपस्थित रहे।