कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

जिल्ला कुल्लू फोरलेन संघर्ष समिति का संघर्ष का असर दिखने लगा — देवेंद्र नेगी

कुल्लू मनाली टू लेन सड़क निर्माण एलाइनमेंट के कारण ब्लैक स्पॉट पर हो रहे हादसे

जिल्ला कुल्लू फोरलेन संघर्ष समिति का संघर्ष का असर दिखने लगा — देवेंद्र नेगी
कहा-
न्यूज़ मिशन
मनाली
फोरलेन संघर्ष समिति के मुख्य सलाहकार एवं बरिष्ट नेता देवेंद्र नेगी ने जारी प्रैस व्यान में कहा कि जिल्ला कुल्लू फोरलेन प्रभावित संघ की ज्वलंत मुद्दों पर सरकार अब एक्शन मूड में आती नज़र आ रही है इसी संदर्भ समिति के जिल्ला अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि फोरलेन सड़क निर्माण में प्रभावितों के नुकसान व सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं को मौका पर जाकर संवधित अधिकारी जनता की समस्यायों को दूर करें ,इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ,एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडी।एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर एनएचएआई I के वरिष्ठ अधिकारियों को मौका पर तलब किया गया व प्रभावितों की समस्यायों एवं फोरलेन सड़क में हुई अनमितताओं को दूर करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं, व चरणवद् रुपसे निर्धारित समय पर कार्य करने को कहा गया है।देवेंद्र
नेगी ने कहा कुल्लू मनाली सड़क को फोरलेन की जगह टू लेन किया गया, जबकि पर्यटन स्थल मनाली में देश विदेश से पर्यटक अपने वाहनों में मनाली आ रहे है
एवं सारा ट्रैफिक का जमावड़ा मनाली में है , दुसरी तरफ कुल्लू से मनाली सड़क पर सबसे ज्यादा व्लैक स्पोट बनाये है, जिसके लिए NHAI अवार्ड दिया जाने चाहिए,आय दिन इस वजह से दर्जनों सड़क दुर्घटनाओं में के ई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वेतरीव भूमि कटाव व सड़कों के किनारे ड्रेनेज,व कलवट की निकासी प्रोपर न होने से लोगों के घरों व खेतों गन्दे पानी से लोगों में आक्रोष है, लगता है मात्र धक्का शाही से काम हुआ है वह सीधे स्पाट सड़क को जबरन घुमावदार वनाने का क्या मतलब होता है , नेगी ने कहा कि फोरलेन प्रभावित संघर्ष समिति द्वारा दिय गय जनहित के मुद्दों पर जब तक
सरकार व प्रशासन द्वारा समस्यायों का निपटारा नहीं होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now