कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

नथान में शिक्षा मंत्री ने 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत भवन का किया भूमि पूजन

बोले,,,मनाली विधानसभा क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व विकास

न्यूज़ मिशन

मनाली

कुल्लू। प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार के समीप स्वास्थ्य उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिये वचनबद्ध है। बीते साढ़े चार सालों के दौरान अनेक नये स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये हैं जबकि बहुत से स्वास्थ्य केन्द्रों को अपग्रेड किया गया है।
यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत नथान में 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में हमारे कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। कोई ऐसी ग्राम पंचायत नहीं जिसे सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा गया और छुट पुट गांवों को छोड़कर सभी गांवों तक सड़क पहुंचाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बीते साढ़े चार सालों के दौरान अनेक स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड किया गया है और जंहा से भी वाजिब मांग आई वहां पर नये स्कूल तथा स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये। उन्होंने स्थानीय पंचायत को दो लाख रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने पंचायत प्रधान द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को स्वीकार किया।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के तहत पतलीकूहल में निजी क्षेत्र में बहुत बड़ा अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के गरीब लोगों का मुफत में उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण पर कांग्रेस के लोगों को आप्पति है। वह नहीं चाहते कि क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने समाज सेवा के ऐसे क्षेत्रों को राजनीति से दूर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में होटल प्रबंधन संस्थान खोला जाएगा और इसके लिये संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है और स्थानीय युवकों को इनमें रोजगार मिले, इस दृष्टि से मूलभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है और नये गंतव्यों को विकसित करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।हि.प्र. भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में आज महिलाओं का बड़ा वर्चस्व है और 60 प्रतिशत महिलाएं लोगों की सेवा कर रही हैं। यह भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महिलाओं के लिये अनेक नई योजनाएं कार्यान्वित की है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये का शगुन सरकार देती है जो बडी राहत उन परिवारों को बन जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं को स्वरोजगार का बहुत बड़ा मौका प्रदान कर रही है। इसमें महिलाओं को 35 प्रतिशत तक का अनुदान है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये गोविंद ठाकुर जैसा नेता मिलना मुश्किल है जिन्होंने दिन रात मेहनत करके क्षेत्र को लोगों की आकांक्षाओं का पूरा करने का प्रयास किया है।
स्थानीय प्रधान पुष्पा देवी ने स्वागत किया तथा पंचायत की मांगे रखी।मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, पंचायत समिति के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, एस सी मोर्चा के अध्यक्ष शिव चंद, महामंत्री लेस राम, उपापयध्यक्ष भाजपा मण्डल गंगा सिंह के अलावा विभिन्न पंचायतों की प्रधानों में अजीता, पूनम, कौशल्या देवी व पंचायत समिति सदस्य इन्द्र देव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now