कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

कैप्टन रवीना ने बच्चों को पायलट के क्षेत्र में करियर बनाने के संदर्भ में अवगत करवाया

मनाली के दर उल फजल में जागरुकता ‌शिविर का आयोजन

न्यूज़ मिशन

मनाली

ज़िला बाल संरक्षण इकाई कुल्लू और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आज मनाली के शूरू में बाल बालिका गृह दर उल फजल के बच्चों के लिए एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चें को विभिन्न विषयों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। इंडिको एयरलाइंस की पायलट कैप्टन रवीना ठाकुर और बाल संरक्षण इकाई कुल्लू की अधिकारी वीना शर्मा ने अहम जानकारियां दी। रवीना ठाकुर ने बच्चों को पायलट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी अध्ययन के संदर्भ में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पायलट बनने के लिए दसवीं के बाद से ही लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उसके बाद वहीं पढ़ाई करनी चाहिए जो इसके लिए आवश्यक है। उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें इस तरह के जागरुकता शिविर में आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर पहुंचे अधिकारियों को भी बच्चों का मागदर्शन करने के लिए इस तरह के शिविरों में आना चाहिए। ताकि बच्च्चे अधिक से अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने विश्वभर में चलने वाले विमानों के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया। संस्थान के अधीक्षक कुमारी जॉय डोलमा, अन्य कर्मचारी और बच्चों ने रवीना को शिविर में आने के लिए परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now