कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

भुंतर पुल का जल्दी होगा डबल लेन निर्माण मेरे ध्यान में है मामला : जयराम ठाकुर

सुधार समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ मिशन

भुंतर

भुंतर सुधार समिति भुंतर पुल के मुद्दे को लगातार शासन, प्रशासन व विभाग के ध्यान में ला रही है । भुंतर मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री के ध्यान में फिर बैली ब्रिज के स्थान पर डबल लेन की मांग को लेकर समिति के पदाधिकारी व सदस्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एक बार फिर मिले । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भुंतर सुधार समिति को आश्वासन दिया कि पुल का मामला मेरे ध्यान में है और अतिशीघ्र भुंतर में डबल लेन पुल बनाया जाएगा । भुंतर के संकरे ब्रिज से यहां जाम की समस्या हमेशा रहती है वाहन चालकों सहित स्कूली बच्चों और आने जाने वालों के लिए यह पुल आफत है । बड़ी गाड़ियों के पुल से गुजरने पर पैदल चलने वालों के लिए कोई स्थान नहीं बचता है जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है। संकरा पुल होने के कारण यहां कई बार गाड़ियों के टायर लोहे के एंगल से टकराने से फट गए । वही पुल की प्लेटों से कई लोग चोटिल भी हुए। हालांकि विभाग ने अभी इस पुल को रिपेयर भी किया लेकिन परेशानी तो वहीं पर अटकी है । बार- बार रिपेयर करने से अच्छा है कि एक बार पैसा खर्च कर अच्छा डबल लेन पुल बनाया जाए। 27 वर्षों से संकरे पुल से जनता परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। हालांकि इसी पुल से कुछ ही दूरी पर फोरलेन रोड़ निकाला लेकिन इस पुल की उपयोगिता आज भी उतनी ही है जितना पहले थी । भुंतर बाजार और सब्जी मंडी आने वाली गाड़ियों का भार इसी पुल पर होता है। सबसे ज्यादा परेशानी मणिकर्ण व दियार की जनता हो आती है । पुल की वजह से स्थानीय दुकानदारों की मार्केट ठप हो रही है। वही जाम लगने से लोगों का समय बर्बाद होता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भुंतर आए हो और सुधार समिति पुल के बारे में उनसे चर्चा न करें ऐसा कभी हो सकता है क्योंकि समिति काफी लंबे समय से पुल का मुद्दा बड़ी जोर से निष्काम भाव से उठा रही है। भुंतर सुधार समिति भुंतर पुल का मामला केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन सहित संबंधित विभाग के समक्ष समय -समय पर लाती रहती है। ताकि पुल का कार्य अति शीघ्र हो और जनता को राहत मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now