एनएचएम के कर्मचारियों ने मिशन निदेशक को दो टूक चेतावनी
कमेंटी द्वारा बनाया ड्राफ्ट दो दिन के अंदर सरकार को नहीं भेजा घेराव
जल्द ही राज्य स्वास्थ्य समिति (NHM) अनुवंध् कर्मचारी करेंग मिशन निदेशक कार्यालय शिमला का घेराव करेंगे।यह जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति (NHM) अनुवंध् कर्मचारी संघ कुल्लू के जिला अध्यक्ष हेम राज शर्मा ने बताया कि यदि एन एच एम कर्मचारीयों के लिए कमेंटी द्वारा बनाया ड्राफ्ट दो दिन के अंदर सरकार को नहीं भेजा तो मजबूरन एन एच एम कर्मचारी यों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा उन्होंने बताया की सरकार के द्वारा एन एच एम कर्मचारी संघ व सरकार के बीच हुई वार्ता में सरकार ने इन कर्मचारीयों के लिए स्थाई नीति वनाने के लिए एक पांच सदस्य कमेटी का गठन कर 3 माह का समय मांगा था जो की 8 मई का पूरा हो चुका है इसके वावजूद कर्मचारी आज नहीं तो कल ड्राफ्ट सरकार को चला जायेगा उम्मीद लगाए बैठे थे और वार वार मिशन निदेशक से ड्राफ्ट को जल्द से जल्द सरकार को भेजने की कई बार गुहार भी लगा चुके हैं परंतु फिर भी ड्राफ्ट को सरकार को न भेजे जाने के चलते अब इन कर्मचारीयों के सव्र का वान्ध भी टुटने लगा है
ज्ञात रहे एन एच एम के अंतर्गत हिमाचल में लगभग 1700 कर्मचारी विभिन्न पदों पर स्वास्थ्य विभाग में पिछले 23 वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं
जिसके चलते इन्होंने 2 व 3 फरबरी को हड़ताल का रास्ता भी अख्तियार किया था जिसके वावजूद सरकार ने इनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए 3 माह के अंदर एक ड्राफ्ट तैयार करने का निर्णय सरकार ने लिया था और इन कर्मचारीयों से वादा भी किया था परंतु लगभग 5 माह होने को आये जिसके बाबजूद अब कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं
संघ ने एन एच एम कार्यालय पर ड्राफ्ट को सरकार को समय रहते नहीं भेजने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा की यदि दो दिन के अंदर मिशन निदेशक कार्यालय ने ड्राफ्ट सरकार को नहीं भेजा तो शीघ्र ही मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव हिमाचल प्रदेश के कर्मचारीयों द्वारा 23 जून 2022 को हिमाचल प्रदेश के समस्त कर्मचारीयों द्वारा शिमला में जाकर किया जायेगा और यदि वात नहीं बनती है तो कर्मचारी हड़ताल पर जाने का फैसला भी उसी दिन शाम को शिमला से ही तय करेंगे जिसके लिए मात्र हिमाचल प्रदेश सरकार व कमेटी की नजरंदजी ही जिम्मेवार होगी