कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

दिल्ली में भाजपा ने 1200 करोड़ का आलीशान कार्यालय बनाया ईडी क्यों नहीं कर रही छानवीन-सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-अमित शाह के बेटे जयंत शाह ने 50 हजार से 6 हजार करोड़ की संपत्ति भ्रष्टाचार से बनाई ईडी जांच करें

राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने कुल्लू जिला मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में राहुल गांधी पर ईडी की लगातार कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है वही कुल्लू जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढालपुर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रताड़ना का आरोप लगाया है ऐसे कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर घंटों रोष रैली को संबोधित किया इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस जनों ने जमकर नारेबाजी की
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में जिस प्रकार से ईडी राहुल गांधी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड न्यूज़पेपर साथ जिसमें नवजीवन और कौमी आवाज अखबार देश की आजादी के लिए आंदोलन में अहम किरदार निभाया था उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब भारी नुकसान उठाना पड़ा उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा जिसमें उस में कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों को वॉलंटरी रिटायरमेंट पेंशन और एक्साइज ड्यूटी ओं के साथ 67 करोड़ रुपये भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय में इस मामले को लेकर फैसला भी आया है उसके बावजूद जिस प्रकार से केंद्र सरकार के द्वारा ईडी के माध्यम से फिर से कार्रवाई की जा रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि आज देश में गृहमंत्री अमित शाह के बेटे की कंपनी 50 हजार की कंपनी 6000 करोड पहुंच गई ऐसे में उस मामले को लेकर ईडी कि कोई छानबीन नहीं हो रही है ऐसे में भाजपा ने दिल्ली में 12 सौ करोड रुपए का आलीशान दफ्तर बना दिया उस परिधि की कोई छानबीन नहीं है लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुत्री के विवाह के दिन ईडी ने रेड की इस तरह के कई उदाहरण है जहां पर केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से प्रताड़ित करने का कार्य लगातार कर रही है उन्होंने कहा कि आगामी समय में हिमाचल प्रदेश गुजरात व अन्य राज्य में चुनाव है उससे पहले केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ साजिश के तहत कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस प्रकार से किसान आंदोलन युवा आंदोलन को लेकर आवाज उठाई उसके चलते एनडीए की सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है उन्होंने कहा कि आज सरकार ने सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना लाई है जो 4 साल तक युवाओं को सेना में रोजगार देंगे उसके खिलाफ भी युवा देश भर में आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अहंकारी हो गई है ऐसे में आम जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व लालकृष्ण आडवाणी को नहीं छोड़ा ऐसे में प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस मुक्त देश होगा जिससे प्रजातंत्र में विपक्ष मुक्त अगर कोई सरकार होती है तो देश कमजोर होता है उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष का सुदृढ़ होना जरूरी है ऐसे में कांग्रेस के किड्स नताओं के खिलाफ साजिश के तहत ईडी का दुरुपयोग करना बंद करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक उग्र प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now