जनजातिय जिला लाहौल स्पीति के दुर्गम क्षेत्रों के लिए 108 एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित
केलांग से कुल्लू रेफर गर्भवती महिला का आधी रात को 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने करवाया सफल प्रसव
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दूरदराज के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जहां पर लोगों को 24 घंटे इमरजेंसी में 108 के कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सेवाएं दी जा रही है। बीती रात केलांग अस्पताल से कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर गर्भवती महिला शर्मिला को 108 एंबुलेंस से रात रात 11:45 बजे केलांग से कुल्लू लाया गया।लेकिन आधी रात को
शर्मिला को प्रसव की दर्द हुई ।जिसमें ईएमटी लक्ष्मीचंद और पायलट सुरेश कुमार ने तंदु के पास रात साढ़े बारह बजे महिला का सफल प्रसव करवाया ।शर्मिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला को फिर से वापिस केलांग अस्पताल में ही एडमिट करवाया ।
महिला के पति डिंपू थापा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ का आभार जताया
। 108 एम्बुलेंस प्रभारी आशिष शर्मा ने बताया कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों को 24 घंटे दिन रात इमरजेंसी में सेवाएं दी जा रही है। जिससे 108 एम्बुलेंस स्टाफ गर्भवती महिलाओं,बीमार बुजुर्गों, हादसे में घायल लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार व घायलों को अस्पतालों में पहुँचाने में सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने ईएमटी लक्ष्मीचंद और पायलट सुरेश कुमार सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।