कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मणिकरण फीडर की मुरम्मत के चलते बाधित रहेगी बिजली
मणिकरण फीडर की मुरम्मत के चलते बाधित रहेगी बिजली
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला की मणिकर्ण घाटी के जरी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियंता देवी सिंह ठाकुर ने जानकारी दी है कि 11 केवी जरी फीडर की मुरम्मत का कार्य किया जाना है जिसके चलते इस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों जरी, मतेउड़ा, कसाधा, बराधा व पीणी तथा साथ लगते क्षेत्रों में आगामी 15 जून को बिजली की आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी।
इसी प्रकार मनीकर्ण फीडर के तहत 17 जून को मनीकर्ण, कसोल, रसोल, छलाल व कटागला तथा साथ लगते सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने क्षेत्र के लोगों से फीडर की मुरम्मत के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।