कुल्लूटेक्नोलॉजीबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

स्कूली छात्राओं ने दो सप्ताह में सीखा बेसिक डिजिटल स्किल, खुद अपने अपने गांव की वेबसाइट बनाई।

सरोत फाउंडेशन के सदस्य एवं पर्यटन कारोबारी पंकी सूद ने छात्राओं को बांटे प्रमाण पत्र

न्यूज़ मिशन

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाईरोपा में सरोत्त फाउंडेशन के सौंजय से दो सप्ताह पूर्व शुरू हुई बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी एंड वेबसाइट डेवलपमेंट वर्कशॉप का शनिवार को समापन हुआ है।

आईटी एक्सपर्ट महेंद्र वर्मा ने बताया कि इन्होंने सरोत फाउंडेशन के साथ मिलकर दो सप्ताह तक यहां की छात्राओं को ‘बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी एंड वेबसाइट डेवलपमेंट’ का प्रशिक्षण दिया है। यह
कार्यशाला 23 मई को शुरू हुई थी और 4 जून शनिवार को इसका समापन हो गया। इन्होंने बताया कि तीर्थन घाटी की चार लड़कियों ऋचा बिष्ट, गमलेश्वरी, मोनिका सोनी और अंजली ने इस दौरान बेसिक वेबसाइट बनाना सीखा है। इस कार्यशला में सीखाया गया यह कौशल इन चारों लड़कियों के लिए भविष्य में आर्थिक आजादी की दिशा में एक अच्छा कदम साबित हो सकता है। इस प्रशिक्षण के दौरान इन्होने नागनी गांव, कलवारी गांव, चेहनी कोठी, तीर्थन घाटी, फलाचन घाटी आदि पर बेवसाइट बनाई तथा 12 अन्य वेबसाइटों पर काम चला है। अब यह लड़कियां अपने घर से ही काम करके साइट 99.इन पर कम खर्चे में किसी भी कारोबारी की वेबसाइट बनाएगी।

इस कार्यशाला के समापन अवसर पर तीर्थन घाटी के पर्यटन कारोबारी एवं सरोत फाऊंडेशन के संस्थापक सदस्य पंकी सूद द्वारा चार प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। पंकी सूद ने बताया कि बेसिक डिजिटल स्किल्स और वेबसाइट का प्रशिक्षण यहां के युवाओं के लिए लाभप्रद रहेगा। यहां के इच्छुक युवा छात्र छात्राएं प्रशिक्षित होकर स्वयं अपनी और अन्य कारोबारियों की वेबसाइट बना कर घर द्वार में रोजगार कमा सकते है। इन्होंने बताया कि संस्था की ओर इच्छुक युवाओं के लिए समय समय पर वेबसाइट विकास कार्यशाला का आयोजन होता रहेगा।
दिनांक:- 5thJune, 2022.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now