कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

मेघ सिंह कश्यप को गुरुकुल समाज सेवा सम्मान तथा सोनू ठाकुर को गुरुकुल वन्य प्राणी संरक्षण सम्मान

दोनों सम्मानित विभूतियों ने संस्था का जताया आभार

न्यूज़ मिशन

कुल्लू,

गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस बार समाज सेवा तथा वन्य प्राणी संरक्षण के लिए दो विभूतियों को सम्मानित किया। संस्था के चेयरमैन कैलाश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला कुल्लू में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर समाजसेवी मेघ सिंह कश्यप को गुरुकुल समाज सेवा सम्मान 2022 तथा वन्य प्राणी संरक्षण के लिए सोनू ठाकुर को गुरुकुल वन्य प्राणी संरक्षण सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है।
गलोबल विलेज स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के बीच ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करने से विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे और समाज में एक अच्छा संदेश गया । उन्होंने कहा कि मेघ सिंह कश्यप तथा सोनू ठाकुर का समाज सेवा तथा पर्यावरण व वन्य प्राणी संरक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। जहां मेघ सिंह कश्यप छोटी उम्र से ही समाज सेवा का जज्बा रखते हैं वहीं सोनू ठाकुर को सांपनों को पकड़ने की कला छोटे से ही आती हैं ।

मेघ सिंह कश्यप का जीवन एक संघर्ष भरा रहा उसके बाद भी समाज सेवा में जरूरत पड़ने पर हमेशा तैयार रहे । मेघ सिंह कश्यप का कहना हैं उन्हें हमेशा उनके करीबी मित्रों का सहयोग मिला । उन्होंने कहना हैं कि मिलकर बड़े से बड़े सामाजिक कार्यों को किया जा सकता हैं । इसलिए सबको सामाजिक कार्य में हाथ बढ़ाना चाहिए । मेघ सिंह कश्यप व सोनू ठाकुर ने इस राज्य स्तरीय सम्मान के लिए गुरुकुल संस्था व गणेश भारद्वाज का आभार प्रकट किया ।

इन दोनों विभूतियों का कहना है कि इस सम्मान को लेकर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गणेश भारद्वाज ने दोनों सम्मानित होने वाली विभूतियों को अग्रिम बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now