कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बीएलओ को गरुड़ ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में दिया जाएगा प्रशिक्षण -गुंजीत सिंह चीमा
काज़ा
काजा में निर्वाचन विभाग ने बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में विशेष तौर पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा उपस्थित रहे । उन्होंने नए मतदाताओं के पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
वहीं कार्यशाला में तहसीलदार महेंद्र ठाकुर ने
गरुड़ ऐप के माध्यम से वोटर का पंजीकरण करवाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए । इस संबंध में कितने बीएलओ के पास स्मार्टफोन है, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। सभी बीएलओ को गरुड़ ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षण देने काे कहा। बीएलओ ऐप पर कैसे काम करते हैं, इसका डेमो कराया गया।
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व सुधार आदि के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 या 8 (क) में आवेदन देना होता है। इस मौके पर इलेक्शन कानूनगो चंद्र कांत , सहायक प्रोग्रामर मनीष प्रभाकर सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे ।
निर्वाचन कानूनगो चंद्रकांत एवं सहायक प्रोग्रामर मनीष प्रभाकर द्वारा बहुत विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।