लेह-जांस्कर-काजा मार्ग पर सुचारु हुई गाडिय़ों की आवाजाही; ताजा बर्फबारी से खिले रोहतांग-बारालाचा दर्रे, खूब मस्ती कर रहे सैलानी
दारचा से 40 किमी दूर बारालाचा में पर्यटकों ने बर्फ की सफेदी का आनंद उठाया
न्यूज मिशन
कुल्लू
जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में बुधवार को मौसम साफ होते ही सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हो गए। मंगलवार को बर्फबारी होने से लेह मार्ग सहित जांस्कर घाटी व कुंजम काजा मार्ग पर्यटकों के लिए बंद हो गए थे। बुधवार को पर्यटन स्थलों में धूम खिली और सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से चहक उठे। रोहतांग दर्रे में सुबह से सैलानियों के जमघट लगना शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। पर्यटकों ने खिली धूप के बीच बर्फ की सफेदी का आनंद उठाया। परमिंट प्राप्त 1200 पर्यटक वाहन रोहतांग पहुंचे। पर्यटकों ने खिली धूप के बीच मढ़ी में कुल्लवी व्यंजनों का आनंद लिया। दूसरी ओर बुधवार को मनाली से शिंकुला होते हुए सैलानी जांस्कर के लिए भी रवाना हुए।*
रोहतांग की भांति बारालाचा में भी पर्यटकों का मेला लग गया। दारचा से 40 किमी दूर बारालाचा में पर्यटकों ने बर्फ की सफेदी का आनंद उठाया। ताजा बर्फबारी से निखरे दोनो दर्रों में पर्यटक बर्फ के बीच खूब मस्ती करते दिखे। वाहन चालकों प्यार चंद, नरेंद्र व पिंटू ने बताया कि बुधवार को पर्यटन स्थलों में जाने वाले पर्यटकों की आमद कम रही। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में ताजा बर्फबारी होने से पर्यटकों की आमद बढऩे की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि पर्यटन नगरी में जल्द ही समर सीजन में पर्यटकों का सैलाब उमडऩे की उम्मीद है। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बुधवार को रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल रहा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि सभी मार्ग पर्यटकों के लिए बहाल कर दिए गए हैं। पर्यटकों से आग्रह है कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही इन मार्गों पर सफर करें। उन्होंनें बताया कि बुधवार को बारालाचा दर्रे में पर्यटकों की खूब चहल कदमी देखने को मिली।