कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री 27 को करेंगे पतलीकूहल मल्टी स्पैशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल का शिलान्यास-गोविंद ठाकुर

अस्पताल में गरीबों का होगा मुफ्त उपचार

न्यूज़ मिशन
कुल्लू

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आगामी 27 मई को मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में 60 बिस्तरों के मल्टी स्पैशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने परिधि गृह कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा निर्मित किये जाने वाले इस अस्पताल की विशेषता होगी कि इसमें गरीब लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। अस्पताल के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों को उपचार के लिये जिला से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये अस्पताल का शिलान्यास एक ऐतिहासिक पल होगा और हजारों लोग समारोह के साक्षी बनेंगे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि शिलान्यास के मौके पर माता मंगला तथा भोले जी महाराज की मौजूदगी श्रद्वालुओं के लिये बड़ा आकर्षण रहेगी। उन्होंने कहा कि माता मंगला तथा भोले जी महाराज ने कोरोना काल से पूर्व दशहरा उत्सव के दौरान उनके कुल्लू व मनाली के मध्य कोई बड़ा अस्पताल बनाने का आग्रह सहर्ष स्वीकार किया था, जो आज साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इसकी आधारशिला में देरी अवश्य हुई, लेकिन लोगों के लिये जल्द ही बहुत बड़ी उपचार सुविधा बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण के लिये जगह की एफसीए क्लीयरेंस तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति पहले ही प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अस्पताल सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन के देश व दुनिया में इस प्रकार के अस्पताल हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हंस फाउण्डेशन हिमाचल प्रदेश को 44 मोबाईल उपचार एम्बुलेंस प्रदान कर रही है जिनमें से 16 पहले ही मण्डी व कांगड़ा जिलों को दे दी गई हैं। चार एम्बुलेंस मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रदान की जा रही हैं। इन एम्बुलेंस की विशेषता है कि ये चलते फिरते अस्पताल के तौर पर घर द्वार पर लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रत्येक एम्बुलेंस में एक एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा दवाईयां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन ने 10 डायलिसिस हिमाचल प्रदेश को दिए जा रहे हैं। इनमें से मण्डी तथा कांगड़ा में डायलिसिस सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। इनमें सभी मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में फाउण्डेशन के माध्यम से अनेक कार्यों की घोषणा करवाई जाएंगी।
कुल्लू में सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल बनाने की कवायद
गोविंद ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में वह कुल्लू या इसके आस-पास लगभग 200 करोड़ रुपये लागत का सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल फाउण्डेशन के माध्यम से बनवाना चाहते हैं और इसके लिये अभी से प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग बौखलाहट में आकर अनाप-शनाप बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि साधु संतो का अवांछित भाषा का प्रयोग करके अपमान करना भारतीय परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है और समाज में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का अपमान सहन नहीं करता। उन्होंने कहा कि इन लोगों को भाजपा सरकार का विकास गले नहीं उतर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए। इसमें कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now