विभिन्न श्रेणियों के (279) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 03 जून 2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन करें आवेदन
क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, हेड गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, टीम मैनेजर ,ब्रांच मैनेजर, साइट सुपरवाइजर, होम केयर नर्सिंग, कैब ड्राइवर ,कैशियर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल ,बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, सिक्योरिटी ऑफिसर एसओ ,कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर फीमेल , स्टोरइंचार्ज , आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ,आईटीआई फिटर, आईटीआई वेल्डर ,आईटीआई प्लंबर ,आईटीआई इलेक्ट्रिकल, आईटीआई मैकेनिकल सहित अन्य पदों पर होगी भर्ती
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है. प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी बाज सिक्योरिटी सर्विसेज मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (279) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 03 जून 2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. कंपनी के एचआर मैनेजर संदीप कुरील ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें क्लर्क, सिक्योरिटी गार्ड, हेड गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, टीम मैनेजर ,ब्रांच मैनेजर, साइट सुपरवाइजर, होम केयर नर्सिंग, कैब ड्राइवर ,कैशियर फीमेल, अकाउंटेंट फीमेल ,बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, सिक्योरिटी ऑफिसर एसओ ,कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर फीमेल , स्टोरइंचार्ज , आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ,आईटीआई फिटर, आईटीआई वेल्डर ,आईटीआई प्लंबर ,आईटीआई इलेक्ट्रिकल, आईटीआई मैकेनिकल, ड्राइवर कम ऑफिस बॉय ,इंश्योरेंस एडवाइजर, रिक्रूटमेंट अधिकारी एजेंट, बिजनेस मैनेजर , एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री , असिस्टेंट मैनेजर, क्लीनिंग स्टाफ ,पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करता अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित ,आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड , रोजगार कार्यालय कार्ड ,कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. कंपनी द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर ही पदनाम दिया जाएगा. कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 जून 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा में हिमाचल जनरल नॉलेज, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, एवरीडे साइंस /विज्ञान , जनरल हिंदी ,जनरल इंग्लिश ,गणित, समाजशास्त्र से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू क्वेश्चन पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 30 जून 2022 को घोषित किया जाएगा. कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. कंपनी द्वारा चयनित किए गए उम्मीदवार 08 जुलाई 2022 को मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉइनिंग देनी होगी. यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें 2 वर्ष बाद रेगुलर किया जाएगा. नियुक्त किए गए उम्मीदवार सिपला, गोदरेज, कैडबरी, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, जेएसके लिमिटेड, चेकमेट सिक्योरिटी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति सुज़ुकी, एलाइंस स्टाफिंग, बिरला, न्यूटेक फिल्टर लिमिटेड, एटरवास्टैटिन लिमिटेड, एचडीबी, कोऑपरेटिव- सोसाइटी, मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे. कंपनी द्वारा चयन किए गए उम्मीदवारों को ग्रॉस वेतनमान 9,650 से लेकर 32,550 (एचआरए) ग्रॉस सीटीसी दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, महंगाई भत्ता ,बोनस , अटेंडेंस अलाउंस ,ओवरटाइम, प्रमोशन, शूज ,यूनिफॉर्म, फेस्टिवल एलाउंस की सुविधा भी मिलेगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यकारी अधिकारी के मोबाइल नंबर 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.