कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
सरकार ने 20 करोड़ की जमीन निजी संस्था को मुफ्त में दी- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- सरकारी अस्पतालों की खस्ताहाल स्थिति से जनता त्रस्त मुख्यमंत्री, मंत्री निजी अस्पतालों के उद्घाटन शिलान्यास करने में मस्त
सरकार ने 20 करोड़ की जमीन निजी संस्था को मुफ्त में दी- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- सरकारी अस्पतालों की खस्ताहाल स्थिति से जनता त्रस्त मुख्यमंत्री, मंत्री निजी अस्पतालों के उद्घाटन शिलान्यास करने में मस्त
निजी संस्था के साथ हुए एमओयू को सरकार सार्वजनिक करें
एंकर
कुल्लू जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर जनता के धरना प्रदर्शन् 23वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश सरकार निजी अस्पताल को तरजीह दे रहें। वहीं सरकारी अस्पातल के खस्ताहालात हैं।जिसे विरोध लेकर सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर लगातार जनता के साथ धरने पर बैठ कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली सवालिया निशान खड़े किए है।
वीओ-सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री दो बार कुल्लू आ चुके हैं उन्होंने कहा कि 23 मई को कुल्लू की जनता पर फिर जख्मों पर नमक छिड़कने कुल्लू आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में तो प्रदेश सरकार इंतजाम नहीं कर रही है। सरकारी अस्पताल में बच्चों का बार्ड कई हफ्तों से बंद पड़ा हुआ है, उन्होंने कहा कि जिस वजह से यहां पर महिलाओं की डिलीवरियां नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर डिलीवरी होती भी है तो ऐसे में कोई कॉम्प्लिकेशन आती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा और अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट्स 7 माह से नहीं है यहां पर बहुत से डॉक्टरों की कमी है। उन्होंने कहा कि उन्हें लिस्ट दी गई सरकार यह कह रही है। कि 37 में से 31 डॉक्टर हैं। आॅर्थो में 33 डॉक्टर रखे हैं, अस्पताल में गायनोकालोजिस्टं का मात्र एक डॉक्टर है।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को यहां से बदलकर मंडी तो ले जा रहे हैं लेकिन जब लेकर आना हो तो जरी से ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरी में भी तो कुल्लू के ही लोग सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीसरी बार 27 मई को कुल्लू आ रहे हैं। कुल्लू की जनता पर जले पर नमक छिड़कने आ रही है और बाबे का अस्पताल 20 करोड रुपए की लागत से पतली कुल में जगह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जब प्राइवेट अस्पताल खोल रहा है तो उन्हें क्यों सरकारी भूमि दी जा रही है। चार जिला को स्वास्थ्य सुविधा देने वाला अस्पताल के तो खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि कुल्लू के अस्पाताल को भी कल दिन को यह निजी कंपनियों को बेच देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा ठीक नहीं है। यहां पर डॉक्टरों की बहुत अधिक कमी है, उन्होंने कहा कि एक तरफ से जच्चा बच्चा अस्पताल का भवन बना रहे हैं। यहां पर भी डॉक्टरों भी लाने चाहिए कुल्लू के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों की पोस्ट सैंक्शन करवानी होगी। प्रदेश सरकार 37 डॉक्टरों से आगे बढ़ना नहीं चाहती है। ऐसे में सौ बैड़ का अस्पताल बढ़ गया है। उसी हिसाब से डॉक्टर बढने चाहिए। उन्होंने कहा कि आप बढ़ाने की बजाय डॉक्टरों को घटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्राइवेट अस्पताल का शुभारंभ किया। अब खुद मुख्यमंत्री प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन करने आ रहे हैं और सरकारी 20 करोड की जमीन मुफ्त में बाबे को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुधांशु महाराज को 118 की परमिशन वन भूमि दी गई। आज उन्होंने वहां पर होटल बना दिया पहले कहा कि यह साधना केंद्र बनेगा। आज वह होटल बना दिया। वैसे ही आज 20 करोड की जमीन एक बाबे को दे रहे हैं उन्होंने कहा कि जो सरकार के साथ एमओयू साइन किए हैं इसे जग जाहिर करें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल खोलने की बजाए सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारने होगी उन्होंने कहा कि 27 मई को पतली कुल में कांग्रेस के लोग प्राइवेट अस्पताल खोलने का विरोध करेंगे।
बाईट-सुंदर सिंह ठाकुर, प्रदेशकांग्रेस बरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती, संवाददाता कुल्लू