आगजनी से प्रभावित बंजार की विधवा सुशीला देवी के परिवार को कार सेवा दल संस्था ने जरूरत का सामान किया भेंट
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल में बीते दिनों 61 वर्षीय सुशीला देवी का जंगल में आग लगने के कारण मकान चपेट में आ गया था जिसके बाद तीन मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया था जिसमें 16 कमरे वाला मकान जलने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया था ऐसे में सुशीला ने एक गाय भी पाल रखी थी जो इस आगजनि की घटना मे जीवित नही रही।आग लगने की वजहा से सुशीला का पुरा घर जल कर राख हो गया घर का पुरा सामन जल कर नष्ट हो गया। रात को आग लगने से आग इतनी भयानक थी कि परिवार वाले बड़ी मुश्किलों से जान बचा कर निकले।यह आग सुशीला के मकान मे रात को लगी जब पुरा परिवार सोया होआ था जब तक परिवार वाले उठे तब तक आधा मकान जल चुका था।सुशीला के परिवार वालो ने अपने आप को सुरक्षित किया।सुशीला के दोनो पुत्र अध्यापक के पद पर कॉन्ट्रैक्ट पर लगे है।परिवार की सारी जिम्मेदारी सुशीला के दोनो बेटों पर है । इनका बेतन इतना नही है की अपने परिवार का गुज़ारा ठीक से कर सके।सुशीला के दोनो बेटों का गुज़ारा बहुत मुश्किल से होता है।सुशीला के ऊपर से घर की छत भी प्राकृति आपदा ने छीन ली है।सुशीला अपने पूरे परिवार के साथ लोगो के घर मे रहते है।लोगो द्वारा सुशीला और इनके परिवार को अपने घर मे रहने के लिए जगहा दी गई है। सुशीला के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20000/- दिए गये है।कार सेवा दल संस्था के बारे मे सुशीला को हॉस्पिटल मे अपनी सेवा दे रहे किसी सज्जन ने बताया और संस्था जा कर अधिकारियों से मिल कर अपनी आप बीती बताने को कहा। कार्यालय आ कर सुशीला ने संस्था के अधिकारियों से मिली और अपनी सारी आप बीती बताई। कार सेवा दल संस्था द्वारा सुशीला को घर मे खाना बनाने के लिए बर्तन, बिस्तर(रज्जाई कम्बल तलाई तकिये) बच्चों के लिए स्कूल बैग, लंच बॉक्स,पानी की बॉटल , कापियां, पेंसिल, पेन पाठ्य सामग्री इत्यादि ज़रूरत का सामन दिया गया इस नेक कार्य मे मौजूद रहे संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह,सचिव अमित शर्मा, सदस्य राम प्रसाद शर्मा,रोशन लाल,आर्यन।