कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
हार्ट अटैक से मृत जगदीश चंद को बारबर एसोसिएशन कुल्लू ने 5000 की आर्थिक मदद की
हार्ट अटैक से मृत जगदीश चंद को बारबर एसोसिएशन कुल्लू ने 5000 की आर्थिक मदद की
न्यूज़मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ट्रक यूनियन के समीप मंडी जिला के गांव मोहन धारी बदेड़ जोगिंदर नगर निवासी 58 वर्षीय जगदीश चंद कि बीते दिनों हार्ट अटैक से मृत्यु हुई थी जिसके बाद कुल्लू जिला बारबर एसोसिएशन ने मृत परिवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है कुल्लू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शनि कालिदास ,जगदीश महंत ने उनकी धर्मपत्नी को आर्थिक मदद प्रदान की ।उन्होंने कहा कि जगदीश चंद कई सालों से कुल्लू जिला में बारबर का काम करते थे ऐसे में उनका अचानक हार्ट अटैक से निधन होना दुखद घटना है उन्होंने कहा कि बर बर एसोसिएशन कुल्लू के सभी सदस्यों ने सहयोग देकर ₹5000 की राशि इकट्ठा कर उनके परिवार को मदद की है।