नागवाई में आगजनी की घटना से बेघर दो परिवार की कार सेवा दल ने की 15 हजार रुपये की मदद-मनदीप
नागवाई में आगजनी की घटना से बेघर दो परिवार की कार सेवा दल ने की 15 हजार रुपये की मदद-मनदीप
कुल्लू
जिला मंडी के नगवाई में 62 वर्षीय दिलु राम अपनी धर्मपत्नी तथा अपने दो बेटों के आगजनी की घटना में घर जलकर राख हो गया था इसके बाद परिवार बेघर हो गया था र ऐसे में ।दिलु राम और उनकी पत्नी काफी बुज़ुर्ग हो चुके है और काफी बीमार रहते है।दिलु राम बी से एल परिवार से संबंध रखते है।दिलु राम के दोनो बेटे खेती बाड़ी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है।यह परिवार एक पुराने लकड़ी के मकान में रहता है।अचानक कुछ दिन पहले इस परिवार के साथ एक आगजनी की घटना घटी यह आज बिजली के शर्ट सर्किट के कारण घटी जिस में इस परिवार का लकड़ी का मकान पुरी तरह से जल कर राख हो गया जिस मे एक कमरा मुश्किल से बचाया गया। ग्रामीणों को द्वारा मिट्टी व पानी से आग पर बड़ी मुश्किलों से काबू पाया गया इस आग की घटना ने दिलु राम की दोनो बेटों के परिवार तथा स्वमं का सारा समान जल कर राख हो गया जिस मे परिवार के पहने वाले वस्त्र बिस्तर और कीमती सामन जल कर नष्ट हो गया।यह परिवार अपने पहने होए वस्त्र ही बचा सका।इसकी सूचना कार सेवा दल संस्था को दी गई।संस्था के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मुआईना किया तथा फौरी राहत के तौर पर परिवार को कम्बल दिये गये तथा इनको आगे की करवाई के लिए कार सेवा दल कार्यालय बुलाया गया तथा संस्था द्वारा मदद के तौर पर 15000/- रूपए का चेक दिया गया ताकि परिवार अपनी ज़रूरत का सामन खरीद सके। इस मौके पर संस्था के आध्यक्ष श्री मनदीप सिंह और आजीवन सदस्य श्री कुंवार शिव सिंह पॉल , राजेंद्र सिंह, दुनी चंद मौजूद रहे।