ढाबा संचालक रमेश ने ईमानदारी की मिसाल की पेश
राजेश कटोच खोया हुआ कैमरा किया लौटाया
ढाबा संचालक रमेश ने पेश की ईमानदारी की मिसा
राजेश कटोच का खोया कैमरा किया बापिस
इस से पूर्व भी दिल्ली के पर्यटकों का मोबाइल किया था बापस
न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय ज़िला लाहुल स्पिति के बिलिंग गांव के
ढाबा संचालक रमेश ( गुरुजी ) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है फोटोग्राफी के शौकीन राजेश कटोच का कैमरा बिलिंग में गाड़ी सफाई करते वक़्त वहीं रह गया, राजेश ने जब कैमरा ढूँढा तो उन्हें नहीं मिला फिर उन्हें याद आया शायद बिलिंग में रह गया हो ,रमेश ( गुरुजी ) जो बिलिंग में ढाबा चलाते हैं उन्होंने इसे सम्भाल के रखा था आज सुबह राजेश कटोच को उनका पसंदीदा कैमरा वापिस मिल गया उन्होंने इसके लिए रमेश का तहे दिल से धन्यवाद किया l रमेश ने बताया कई बार लोग अपना समान यहां भूल जाते है जिसे वो सम्भाल के रखते हैं हाल ही मे दिल्ली से आए पर्यटक भी अपना महंगा मोबाइल फोन यहां भूल गए थे बाद मे संपर्क होने के बाद वो मनाली से वापिस यहां आए थे और उनका महंगा मोबाइल उनको सौंप दिया था वहीं कुछ समय पहले इनके बड़े भाई अमर सिंह( गुरूजी) को भी एक स्थानीय व्यक्ति का पर्स मिला था उन्होंने भी मालिक को वापिस लौटाया था ।