कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कैप्टन प्रेमजीत रोकपा मैमोरियल ट्रस्ट ने दिव्यांग अशोक कुमार को 15000 रुपये की आर्थिक मदद की
कैप्टन प्रेमजीत रोकपा मैमोरियल ट्रस्ट ने दिव्यांग अशोक कुमार को 15000 रुपये की आर्थिक मदद क
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में दीन दुखियों व असहाय लोगों के लिए कैप्टन प्रेमजीत रोकपा मैमोरियल ट्रस्ट सहायता कर रहा है जिसमें ज़रुरतमद और मेधावी विद्याथियों तथा मरीजों की आर्थिक सहायता करना, विद्यर्थियो को आत्म निर्भर बनाना, युवाओं को खेलों की तरफ रूचि बढ़ाना कैप्टन प्रेमजीत रोकपा मैमोरियल ट्रस्ट का समाज सेवा में सराहनीय कार्य कर रहे है। इसी कड़ी मे आज कुल्लू कालेज के होनहार, ज़रूरतमंद तथा दृष्टिबाधित बी.ए . द्वितीय के विद्यार्थी अशोक कुमार की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आये, इस लिए ट्रस्ट की तरफ से 15000 का चेक प्रदान किया गया।