ज़िला परिषद काडर के कर्मचारियों की अनदेखी न् करें सरकार-यशपाल शर्मा
कहा-कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग में विलय करे
ज़िला परिषद काडर के कर्मचारियों की अनदेखी न् करें सरकार-यशपाल शर्मा
कहा-कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग में विलय करे
ज़िला परिषद काडर कर्मचारी संघ ने की बैठक
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला परिषदकुल्लू के सभागार में जिला परिषद काडर कर्मचारी संघ कुल्लू के अध्यक्ष यशपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिला परिषद काडर के सभी कर्मचारियों में भाग लिया। जिला परिषद काडर कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से जिला परिषद काडर के सभी कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग की। जिला परिषद काडर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने कहा कि सरकार की हर योजनाओं को चाहे वो केंद्र व प्रदेश सरकार की हो धरातल पर पहुंचाने के लिए जिला परिषद के कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है ऐसे में सरकार हमारी मांगो कोअनदेखा न् कर।उन्होंने कहा कि जिला परिषद काडर के सभी कर्मचारियों को सरकार जल्द विभाग में विलय करें। जिससे कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर जल्द जिला परिषद काडर के कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया तो आने बाले समय मे कर्मचारी कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होगें। उन्होंने कहा कि जिला परिषद काडर के कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक पंचायत सचिव, कनिष्ठ लेखापाल सहित अन्य पदों पर कुल्लू ज़िया में करीब 500 कर्मचारी कार्यरत है।ऐसे में कर्मचारियों को सरकार के द्वारा किए जाने वाले लाभ नहीं मिल रहे हैं। जिससे कर्मचारी अपने हक की लड़ाई के लिए सरकार से जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को पंचायती राज विभाग या ग्रामीणों विकास विभाग में विलय करें।