हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा 8 माह बाद दिल्ली लेह रूट पर शुरू-मंगल चंद मनेपा
उपमण्डल अधिकारी नागरिक प्रिया नागटा ने केलांग बस अडडा से बस हरी झंडी दिखाकर 17 यात्रियों को किया रवाना
न्यूज़ मिशन
केलांग
देश के सबसे लंबे और सबसे उॅचाई वाले लेह -दिल्ली रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा 8 माह के बाद फिर शुरू हुई है। रविवार के सुबह करीब साढे पांच बजे उपमंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने केलांग बस अडडा से हरी झंडी दिखा कर लेह की ओर रवाना किया ँ बस के चालक परिचालक के साथ बस में सफर करने वाले पहले 17 यात्रियों को सम्मानित किया गया और मिठाई भी खिलाई गई । 14 घंटे की इस सफर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बर्फ से लकदक 16500 फीट उॅचे बारालाचा,15547 फीट नकिला,17480 फीट तंगलंगला,16616फीट लाचुंगला दर्रा को पार कर लेह पहुंचेगी । टनल खुलने से पहले बस को 1072 किलोमीटर दिल्ली से लेह तक का सफर तय करना पडता था लेकिन अब 1026 किलोमीटर की दूरी तय पडती हैँ। केलांग से लेह की दूरी 365 किलोमीटर है और लेह से दिल्ली के लिए किराया 1740 रूपये है जबकि केलांग से लेह के लिए 658 रूपये रखा गया है ।
क्षेत्रिय प्रबन्धक मंगल चन्द मनेपा ने बताया कि केलांग से लेह के लिए बस के रवाना होने का समय प्रात 5 बजे है जबकि लेह से दिल्ली के लिए बस के चलने का समय प्रात 3 बजे निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि इस साल दिल्ली लेह बस सेवा करीब डेढ महीने से पहले शुरू हुई है।उन्होने कहा कि गत दो वर्ष कोरोना के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम को इस रूट पर बस चलाने में काफी दिक्कते पेश आई थी उन्होने उम्मीद जताई कि इस वर्ष िनगम के लिए अच्छा साबित होगा।