तीर्थन घाटी में तेज हवाओं और अंधड़ ने मचाई तबाही।
किसानों बागवानों की नगदी फसलों और फलदार पौधों को भारी नुकसान।
तीर्थन घाटी में तेज हवाओं और अंधड़ ने मचाई तबाही।
कंडीधार पंचायत में एक गौशाला और कुछ पडाछों की छतें उड़ी तो कहीं गिरे पेड़।
किसानों बागवानों की नगदी फसलों और फलदार पौधों को भारी नुकसान।
पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई आर्थिक सहायता की गुहार।
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां एक ओर ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिर रहे वहीं निचले इलाकों में तेज हवाओं और अंधड़ के साथ अचानक भारी बारिश और ओलाबृष्ठि हो रही है।
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में पिछ्ले कुछ दिनों से तेज हवाओं,आंधी और तूफान के साथ हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने यहां के सैंकड़ों किसानों बागवानों पर जमकर कहर बरपाया है।
बीते वीरवार एक बार फिर से घाटी के किसानों बागवानों को प्रकृति की इस मार को झेलना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम ग्राम पंचायत कंडीधार के दाड़ी गांव में तेज हवाओं और अंधड़ ने रघुवीर सिंह के गौशाला की छत उड़ा दी। इसके साथ ही कुछ अन्य गांववासियों के पशुचारा रखने वाले पडाछों की छतें भी तेज हवाओं ने उखाड़ फेंकी है। कुछ लोगों के रिहायशी मकानों की छतों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। इसी पंचायत के जावल गांव में भी एक देवदार का पेड़ तेज हवाओं के कारण जड़ों से उखड़कर गिर गया है वहीं नेचर पार्क शाईरोपा के साथ लगते जंगल में भी कुछ चीड़ के पेड़ों के गिरने की सुचना मिली है। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान यहां पर आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा कोई जानी माली नुकसान भी हो सकता था। ग्राम वासियों द्वारा नुकसान की सुचना स्थानीय पंचायत प्रधान को दे दी गई है।
ग्राम पंचायत कंडीधार के उप प्रधान मोहिंद्र सिंह ने बताया कि वीरवार देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण यहां के किसानों बागवानों के खेतों में बिजी नकदी फसलों सहित बागीचों में सेब, पलम, नाशपती, खुर्मानी आदि के पौधों और फलों को भी भारी क्षति पहुंची है। इन्होंने बताया कि इसकी सुचना राजस्व विभाग के पटवारी को दे दी गई है जो मौके पर जाकर लोगों के हुए नुकसान का आकलन करेंगे।
कुछ समय से सूखे की मार झेल रहे घाटी के सैंकडों किसानों बागवानों की
प्रकृति के इस कहर ने कमर तोड़ दी है। स्थानीय लोगों ने ने शासन प्रशासन सहित सहित बंजार क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी से मांग की है पीड़ित परिवारों के नुकसान का आंकलन कर शीघ्र ही उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।