भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किया नड्डा की रैली स्थल का निरीक्षण

न्यूज़ मिशन
कुल्लू
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप कुल्लू पहुंचे और उन्होंने यहां आकर रैली स्थल का निरीक्षण किया। शुक्रवार को कुल्लू के रथ मैदान में होने बाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को लेकर जहां सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं वहीं तैयारियां जोरों पर है। तैयारियों का ही जायजा लेने सुरेश कश्यप यहां पहुंचे और उन्होंने तैयारियों को लेकर उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। कार्यकर्ताओं से तैयारियों की फीडबैक लेते हुए उन्होंने जनसभा का पूरा जायजा लिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा व जिला की पूरी टीम भी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जम्वाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल,प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित सूद भी उपस्थित रहे। गौर रहे कि शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू के रथ मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगें।



