कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

ऋषभ कालिया भ्रष्टाचार के आरोप साबित करें राजनीति से दूंगा सन्यास- गोपाल कृष्ण महंत

कहा- शेर गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं

न्यूज मिशन
कुल्लू

नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ऋषभ कालिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने अजीब तरह के आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहाकि  कि कुल्लू नगर परिषद में सुलभ शौचालय को गायब कर हड़प का गलत आरोप लगया है और उनके नजर का चश्मा खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां ढालपुर में शौचालय था वहां पर डंपिंग साइट थी ऐसे में शहर के बीचो बीच गंदगी के चलते पूर्व  की नगर परिषद में यह निर्णय लिया गया था । उस समय उस जगह को  एमएमए सुंदर सिंह ठाकुर के पिता जोग ध्यान ने  खरीदा था । इसके बाद नगर परिषद के द्वारा एक एग्रीमेंट पर लोगों के लिए शौचालय की सुविधा देने के लिए प्रावधान किया था  जो आज भी होटल शोभला मेंं है । जहां महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था है ऐसे में होटल शोभला के बाहर जो पार्किंग है वहां पर सभी लोगों के लिए पार्किंग ओपन है इसके साथ-साथ लोअर ढालपुर खोरी रोपा में एक शौचालय था इसके बाद अदला-बदली में गांधीनगर के पास नगर परिषद को 4 बिस्वा भूमि दी गई थी उन्होंने कहा कि इसमें भी उस वक्त ऋषभ कालिया ने पीआईएल उच्च न्यायालय में दायर की थी जिस पर उच्च न्यायालय ने इस भूमि को लेकर कैबिनेट से तबादला किया गया । उन्होंने कहा उस भूमि पर हो पारदर्शिता के साथ तबादला किया गया है।उन्होने कहाकि फिल्ड होस्टल के पास नगर परिषद शौचालय है उसको तोड़ कर वहां पर उस एरिया में बच्चों के लिए पार्क बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि  ऋषभ कालिया ने जिस प्रकार से उन भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उन आरोपों को तथ्यों के साथ साबित करते हैं तो वह राजनीति से सन्यास लेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की इलाज की सुविधा मिले और जन औषधि सस्ती दवाइयों की दुकान गेट पर बनाई जाए ताकि लोगों को जो है इलाज के लिए सस्ती दवाएं मिल सके खुलने की जिस तरह से आज दवाइयां महंगी मिल रही है उससे गरीब जनता को इलाज के लिए दिक्कतें हो रही है ऐसे में उन्होंने  भाजपा नेता ऋषभ कालियों  को चैलेंज दी कि जिस प्रकार से मेडिकल कॉलेज को उन्होंने ने उनके उच्च नेतृत्व से घोषणा करवाने और बनाने की बात कर रही है उसको जो है राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान घोषणा करवाएं और यहां पर मेडिकल कॉलेज में जिसके लिए हम भी उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह कुल्लू सदर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह भी लड़े उनकी शुभकामनाएं उनके साथ है लेकिन बेतुका आरोप-प्रत्यारोप ना लगाएं । उन्होंने कहा कि जनता सब जानते हैं ऐसे में ऋषभ कालिया जिस तरह से डॉक्टरों की कमी को लेकर जनता के धरने प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं आने वाले समय में जनता खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधा के खिलाफ भाजपा को जवाब देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now