देश में मोदी मॉडल,प्रदेश में जय राम मॉडल से हो रहा अभूतपूर्व विकास-राकेश जम्बाल
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 मई ढालपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रदेश की जनता के हित में सरकार ले रहे कई अहम फैसले
न्यूज मिशन
कुल्लू
मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जम्बाल ने परिधिगृह कुल्लू में प्रेसवार्तो कों संबधित करते हुए कहाकि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लेकर भाजपा रणनीति तैयार कर रही है जिसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिवसीय हिमाचल के दौरे पर रहेगें। जिसमें 13 मई को धर्मशाला में भाजपा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग के शुभारंभ करेंगे जिसके बाद कुल्लू में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंन कहा कि देश के 4 राज्यों भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडी संसदीय क्षेत्र में हो रहा है ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और कुल्लू शहर को सजाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि 13 मई को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।उन्होंने कहाकि जनसभा के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठकर आगामी रणनीति बनाएगें।उन्होंने कहाकि देश में मोदी मॉडल,प्रदेश में जय राम मॉडल से अभूतपूर्व विकास हो रहा है।उन्होंने कहाकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता अपने आप को ढंगा महसूस कर रही है।उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार कई अहम फैसले ले रही है।उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर 2017 को सरकार बनी थी और सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा 80 से 70 बर्ष घटाकर लाखों लोगों को सुविधा प्रदान की है।उन्होंने कहाकि प्रदेश में जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार रिपीट करेगी।