सैंज अस्पताल, कॉलेज , सैंज बस अड्डा, जैसे काम विधायक को साढ़े चार सालों बाद आ रहे याद-आदित्य विक्रम सिंह
कहा-जनता को बेवकूफ बनाने के मुख्यमंत्री से करवा रहे शिलान्यास
सैंज में प्रदेश कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने शुरू किया जनसम्पर्क अभियान
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
सैंज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह ने बाजार विधानसभा में अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया हुआ है। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर सैंज क्षेत्र के जनसम्पर्क अभियान की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने अपने समर्थकों को बुष्ट करते हुए सरकार की खामियों को उजागर किया तथा कार्यकर्ताओं को विधायक नाकामियों को लोंगो तक पहुँचने के लिए कमर कसने को कहा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाने के सरकार के विरुद्ध बहुत मुद्दे हैं। सैंज अस्पताल, कॉलेज , सैंज बस अड्डा, जैसे काम विधायक को साढ़े चार सालों बाद याद आ रहे हैं। तथा लोगों को बेवकूफ बनाने के मुख्यमंत्री से शिलान्यास कर रहे हैं। उनके पुराने काम लटके हुए हैं। आदित्य विक्रम सिंह ने बताया कि बंजार में भी सोमबार को प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर पेपर लीक मामले को लेकर धरना था इसलिए केवल सैंज जॉन के एक दो बूथों की बैठक जनसम्पर्क अभियान को लेकर रखी गई थी। क्योंकि चुनावों के लिए समय कम बचा हुआ है ।बजौरा व गड़सा क्षेत्र के बाद सैंज में जनसम्पर्क शुरू किया गया है।