मुख्यमंत्री उपचुनाव में हार के सदमे से कुंठित होकर कुल्लू से द्वेष की भावना से कार्य- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-जनता ने सरकार को उपचुनावों में पहली डोज दूसरी डोज विधानसभा चुनावों में लगेगी
मनाली विधानसभा में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बाबे का अस्पताल लाले की दुकान खोलने के लिए आरओ के कार्यलय को करवाया खाली
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में मुख्यालय में क्षेत्रीय अस्प्ताल में बिशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ जनता का धरना प्रदर्शन सातवे दिन भी जारी रहा। इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत और पार्षदों सहित सैंकड़ो लोगों ने धरने प्रदर्शन में शिरकत की।इस दौरान विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने भी शिरकत कीऔर प्रदेश सरकार पर द्वेष की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया और व्यापार मंडल,महिला मंडल युवक मंडल व आम जनता से 10 मई को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहाकि सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया तो जनता मौलिक अधिकारो को कुचलने का काम किया तो उच्च न्यायलय याचिका दायर कर लड़ाई लड़ेंगे।
विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहाकि मुख्यमंत्री सैंज दौरे पर बयान आया कि कुल्लू के लोग हमेशा धरने पर बैठेगे।उन्होंने कहाकि सरकार स्वास्थ्य को लेकर कितनी संवेदनशील है इसी बयान से समझा आता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू जिला से भेदभाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देश प्रदेश में एक साथ एक साथ 8 डाक्टरों का तबादला किया है ऐसे में सरकार की मंशा कुल्लू की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की नहीं है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से पहले 8 डॉक्टरों का तबादला किया गया उसके बाद दो और डॉक्टरों का तबादला किया गया । कुल 10 डॉक्टरों का एक साथ तबादला किया गया। जिससे क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। कुल्लू जिला के दूर दराज के लोगों को ईलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मरीजों को निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए अधिक खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 दिन पहले 3 माह के लिए 3 डॉक्टरों को डेपुटेशन पर जुगाड़ किया था लेकिन चौथे दिन भी एक भी डॉक्टरों ने ज्वाइन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को लेकर 3 माह के लिए डेपुटेशन इस तरह का फैसला सरकार का पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि 3 डॉक्टरों में से 1 डॉक्टर ने अपना डेपुटेशन कैंसिल किया है । ऐसे में एक डॉक्टर को जरी से ट्रांसफर किया गया है। जिससे जरी में भी स्वास्थ्य सुविधाए चरमरा जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का सारा इलाके के 10 तारीख को करीब 5000 लोग कुल्लू जिला में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।उन्होंने कहा कि इसके साथ मनाली बंजार में भी स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ताहाल स्थिति है। ऐसे में सभी लोगों के ईलाज के लिए कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में आना पड़ता है उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बाबे के अस्पताल का इंतजाम कर दिया है ऐसे में पतलीकुहल में आरओ के कार्यालय को खाली कर वहां पर लाले की दुकान निजी अस्पताल का निर्माण करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के गरीब असहाय बीमार लाचार लोगों के इलाज के साथ सरकार किसी तरह का खिलवाड़ ना करें।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में अगर सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सदृड़ नहीं किया तो जिस तरह से उपचुनावों में जनता ने प्रदेश सरकार को पहली डोज लगाई है आने वाले समय में भी सरकार को जनता दूसरी डोज लगाएगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल प्रदेश के जनता के मौलिक अधिकार है ऐसे में जनता के मौलिक अधिकारों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है ऐसे में जनता के मौलिक अधिकारों को कुचलने बालों के खिलाफ हम उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर करेंगे