देश विरोधी खालिस्तानियों के घृणित कार्य के लिए जल्द से जल्द कठोर कानून के तहत कर्यवाई की जाएसरदार हरबंस सिंह
कहा-संपूर्ण सिख समाज हिमाचल और देश की आन बान और शान के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल में कुल्लू गुरुद्वारा सिंह सभा के पूर्व चेयरमैन और प्रमुख समाज सेवी सरदार हरबंस सिंह पसरीचा जो कि हिंदू सिख एकता के प्रतीक रहे हैं उन्होंने हाल ही में धर्मशाला विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने और देश विरोधी हरकतों का कड़े शब्दों में विरोध किया है।
सरदार हरबंस सिंह ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि इन देश विरोधी खालिस्तानियों के घृणित कार्य के लिए जल्द से जल्द कठोर कानून के तहत कर्यवाई की जाए और सबक सिखाया जाए। साथ ही हरबंस सिंह ने भारत और राष्ट्र के प्रति सम्पूर्ण सिख समाज की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हिमाचल मे सिख समाज सैकड़ों वर्षो से हिंदू सिख भाईचारे के साथ रहता आया है और यही हमारी कर्मभूमि है, हिमाचल में सिख समाज ने बहुत योगदान दिया है और बहुत तरक्की भी पाई है इसके लिए संपूर्ण सिख समाज हिमाचल और देश की आन बान और शान के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है । सरदार हरबंस सिंह ने पूरे सिख समाज की ओर से देशद्रोही खालिस्तानियों को कड़ा संदेश देते हुए चेताया की इस तरह के देश विरोधी कार्यों से हिंदू सिख एकता और देश की अखंडता पर प्रहार करने के उनके मनसूबे कामयाब नही होंगे और आशा व्यक्त की की ज्लदी ही जय राम सरकार इन देश विरोधी तत्वों पे कानूनी शिकंजा कसने में कामयाब होगी